पंचायत विकास संस्थान की बैठक सम्पन्न
एटा। पंचायत विकास संस्थान के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने शहर के मोहल्ला शांतीनगर स्थित कैम्प कार्यालय पर पंकज उपाध्याय एडवोकेट की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया।
इस दौरान श्री उपाध्याय ने कहा कि संविधान में लिखे अधिकार पंचायतों एवं उनके चुने हुए प्रतिनिधियों को भी मिलने चाहिए। पंचायतों को संविधान का दर्जा दिया जाए, राष्ट्रीय स्तर पर संसद, राज्य स्तर पर विधानसभा, ग्रामीण स्तर पर ग्रामसभा के गठन किया जाए। पंचायत विकास संस्थान इसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
बैठक में विकास मित्र, योगेन्द्र, मदन, अरुण, रामनिवास, सुधीर, रविन्द्र, मुकेश, सोमदत्त, दिलीप, आलम सिंह, अनुज, सलीम, चन्द्रकांत, अनिल, यादराम, उमेश, योगेश, विष्णुदयाल, थानसिंह, सतेन्द्र, जितेन्द्र, हिमांशू, आदेश, वैभव, आलोक, किरन, चंद्रेश जैन समेत आदि लोग उपस्थित थे। बैठक का संचालन देवेन्द्र ने किया।