25 November, 2024 (Monday)

जिलाधिकारी ने किया शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की समीक्षा

कुशीनगर। जिलाधिकारी एसराज लिंगम ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास व लाभपरक कार्यक्रमों, जनकल्याणकारी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरी पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं पर शिथिल नियंत्रण रखने वाले अधिकारियो पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
डीएम श्री लिंगम  कलेक्ट्रेट सभागार में शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा कर रहे थे।  बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी ने अधिकारियों को शासन की प्राथमिकता वाली विकास योजनाओं में तेजी से प्रगति लाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि शासन द्वारा सभी योजना की ग्रेडिंग की जा रही है इस लिए सभी अधिकारी ईमानदारी पूर्वक तेजी से कार्य कराएं।
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान पाया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 6 लाख 10 हजार कृषकों के सापेक्ष 5 लाख 53 हजार कृषकों के खाते में ही पैसा जा रहा है अवशेष किसानों के खाते मे आधार व गलत पता के वजह से फीडिंग न होने से वो लोग कृषक योजना से वंचित है। डीएम ने उन्होंने कृषि विभाग के उप निदेशक द्वारा संतोषजनक कार्यवाही न किये जाने पर नाराजगी जतायी और लापरवाही बरतने के आरोप में  तत्काल स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। इसके साथ ही डीएम ने ब्लॉक व न्याय पंचायत स्तर पर रोस्टर अनुसार कैम्प के माध्यम से लाभार्थियों से सम्पर्क कर डाटा फीडिंग कराने का निर्देश दिए। विद्दुत विभाग पर 101 करोड़ रुपये का
बकाया बिल संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी ने विभाग द्वारा किये जा रहे वसूली कार्य मे तेजी लाने व जिन विभागों में बजट नही है उनाहे शीघ्र बजट की मांग कर भुगतान कराने का निर्देश दिए। इसी क्रम मे जिलाधिकारी ने निराश्रित गौ वंश की समीक्षा दौरान विगत माह में कितने गौवँशो की मृत्यु हुई किस कारण से हुई मुख्य पशु  चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्पष्ट संख्या व कारण न बता पाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि यदि कही किसी गौवंश मृत्यु की खबर मिलती है तो मौके पर जाकर वस्तुस्थिति से अवगत होना अनिवार्य होगा, साथ ही उन्होंने सहभागिता योजनानान्तर्गत दिये गए गौवंशो को आडिट कराने का भी निर्देश दिये। श्रम विभाग की समीक्षा दौरान मृतकों को विभाग द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि मे किसी तरह की लापरवाही न बरते जाने का निर्देश श्रम प्रवर्तन अधिकारी को दिया। चिकित्सा भाग की समीक्षा दौरान डीएम श्री लिंगम ने कहा कि 108 व 102 एम्बुलेंस की सेवा सभी जरुरतमंदो को मिले ये सरकार की प्राथमिकता है जिसको सुविधा नही मिली उसका आडिट मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिवार्य रूप से कराएं। इसी तरह से जिलाधिकारी ने जल निगम,अपशिष्ट प्रबन्धन,डीसी मनरेगा,मुख्यमंत्री/प्रधानमंत्री आवास,जिलापूर्ति,नए सड़कों का निर्माण,कन्या शुमंगला योजना,गन्ना,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन ,सहकारिता,राजकीय निर्माण निगम,ग्रामीण अभियंत्रण विभाग,पैकफेड,आदि कार्यदायी संस्थाओं की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों को समय सीमा के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग ने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों में गुणवत्ता पर किसी भी स्तर पर कोई समझौता न किया जाए एवं निर्धारित समय सीमा के अंदर विकास कार्य पूर्ण किए जाएं।
   बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 नरेंद्र गुप्ता, डीडीओ शेषनाथ चौहान,डीएसटीओ डा0 मु0नासेह, डीसी मनरेगा प्रेमप्रकाश, बीएसए विमलेश कुमार, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *