कांग्रेस के दिग्गज नेता और गुजरात के चार बार के CM माधव सिंह सोलंकी का निधन, पीएम, राष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस के दिग्गज नेता और गुजरात के चार बारे के सीएम माधव सिंह सोलंकी का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। पिछले काफी समय से वे अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन पर राज्य में एक दिन का शोक घोषित किया है तथा राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा, नेता विपक्ष परेश धनानी, गुजरात कांग्रेस के प्रभारी राजी, गुजरात की मंत्रिपरिषद ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ‘माधवसिंह सोलंकी के निधन से राष्ट्र ने एक बेजोड़ नेता खो दिया है। उन्हें लंबे समय तक आधुनिक गुजरात को आकार देने में उनकी भूमिका के लिए याद किया जाएगा। उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी संवेदना।’
पीएम मोदी ने लिखा, ‘माधवसिंह सोलंकी जी एक दुर्जेय नेता थे, जिन्होंने दशकों तक गुजरात की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समाज के प्रति उनकी समृद्ध सेवा के लिए उन्हें याद किया जाएगा। उनके निधन से दुखी हूं। उनके पुत्र भरत सोलंकी जी से बात की और संवेदना व्यक्त की। ऊं शांति।’