भारत के साथ सामरिक साझेदारी में प्रगति पर खुश हैंं फ्रांसीसी राष्ट्रपति के सलाहकार इमैनुएल बोन, दी प्रतिक्रया
फ्रांस (France) ने एक बार फिर भारत (India) के साथ दोस्ती निभाई है। इमैनुएल बोन ने आज एक बैठक में भारत-फ्रांस सामरिक साझेदारी में प्रगति पर खुशी जताई और कोविड मुक्त दुनिया में इसके और मजबूत होने का आश्वासन दिया। आपको बता दें कि फ्रांस और भारत के बीच रणनीतिक वार्षिक संवाद के लिए फ्रांसीसी राष्ट्रपति के सलाहकार इमैनुएल बोन भारत दौरे पर आए हुए हैं।
कश्मीर मुद्दे पर किया भारत का समर्थन
फ्रांसीसी राष्ट्रपति के सलाहकार ने गुरुवार को कहा था कि फ्रांस कश्मीर मुद्दे पर भारत का समर्थक रहा है और उसने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चीन को कोई ‘प्रक्रियागत खेल’ खेलने की अनुमति नहीं दी। रणनीतिक वार्षिक संवाद के लिए भारत के दौरे पर आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के कूटनीतिक सलाहकार इमैनुअल बोन ने कहा, चीन जब नियम तोड़ता है, तो हमें बेहद मजबूत और बेहद स्पष्ट होना होगा। हिंद महासागर में हमारी नौसेना की मौजूदगी के पीछे यही भावना है। फ्रांस और भारत के बीच रणनीतिक वार्षिक संवाद के लिये भारत के दौरे पर आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के कूटनीतिक सलाहकार इमैनुएल बोन ने कहा, ‘चीन जब नियम तोड़ता है, तो हमें बेहद मजबूत और बेहद स्पष्ट होना होगा। हिंद महासागर में हमारी नौसेना की मौजूदगी का मकसद यही है।’