आगरा के अधिवक्ता प्रतिनिधि मंडल ने की एडीजीसी के साथ हुए दुर्व्यवहार की निंदा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी एटा के स्थानांतरण की उठाई मांग पुलिस प्रशासन की ऐसी ही गतिविधियां रहीं तो होगा देशव्यापी आंदोलन
एटा। एडीजीसी अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद शर्मा व उनके परिजनों के साथ हुए पुलिसिया दुर्व्यवहार से पूरा अधिवक्ता समाज स्तब्ध है। आगरा से आए अधिवक्ता प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को एटा कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन कार्यालय पहंुचकर घटना की निंदा की और एसएसपी तथा जिलाधिकारी के स्थानांतरण की मांग की गई।
अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के साथ हुई घटना की जानकारी लेने के लिए शुक्रवार को 11 अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल आगरा से एटा पहंुचा। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल के अरुण सोलंकी ने कहा कि अगर अधिवक्ताओं के साथ बदसलूकी हुई और पुलिस प्रशासन की इस तरह की गतिविधियां रहीं तो अधिवक्ता संघ देशव्यापी आंदोलन करेगा।
उन्होंने कहा कि राजेन्द्र शर्मा के साथ पुलिस प्रशासन ने जो बदसलूकी की है वह घोर निंदनीय है। श्री सोलंकी ने कहा कि अधिवक्ता कोर्ट कैम्पस में काम करना ही नहीं जानते, बल्कि जहां भी अन्याय होगा उसका विरोध करेंगे। वे किसान आंदोलन का भी समर्थन करते हैं, जहां तक संभव होगा चाहे दिल्ली के किसी भी वार्डर जाना पड़े, उन्होंने अधिवक्ताओं से आह्वान किया और मांग की कि वे किसानों का समर्थन करें।
इस दौरान उन्होंने उच्च न्यायालय खण्डपीठ आगरा में बनाए जाने की मांग पुरजोर मांग की और जनपद की जनता तथा अधिवक्ताओं से मांग की कि उच्च न्यायालय की खण्डपीठ आगरा में बनाने के लिए समर्थन करें। इस दौरान योगेश कुमार वशिष्ठ, अरुण जोहरी, दिग्विजयसिंह, सुनील कुमार, हेमंत कुमार, अरुण पचौरी, गोविंद आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।