24 November, 2024 (Sunday)

UPSC CDS I 2021 admit card: यूपीएससी ने सीडीएस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र किए जारी, 7 फरवरी को होगी परीक्षा

UPSC CDS I 2021 admit card: यूपीएससी ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस (Combined Defence Services, CDS) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। संघ लोक सेवा आयोग ने सीडीएस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक पोर्टल upsconline.nic.in/eadmitcard पर जारी किए हैं। अब ऐसे में जो भी उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित होंगे, वे इसे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार चाहें तो इसके अलावा नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि यह भर्ती परीक्षा 7 फरवरी को आयोजित की जाएगी, और उम्मीदवार इस तिथि तक हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

UPSC CDS I 2021 admit card: एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in/ eadmitcard पर जाएं। इसके बाद यहां होमपेज पर दिख रहे ‘download admit card’ link पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन संख्या, रोल नंबर दर्ज करें। इसके बाद स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा। इसके बाद कार्ड को डाउनलोड करें, और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लेंकर रख लें।

बता दें कि सीडीएस की लिखित परीक्षा 300 अंकों की होती है, जिसमें अंग्रेजी, जीके और प्रारंभिक गणित से 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। इनमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है और एक गलत विकल्प चुनने के लिए 0.33 अंक की निगेटिव मार्किंग दी जाती है। ऐसे में जो लोग ओटीए के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें केवल अंग्रेजी और जीके के पेपर में उपस्थित होना होगा। उम्मीदवार ध्यान दें कि चयनित उम्मीदवारों में पुरुष या महिला कैडेट के रूप में नामांकित किया जाएगा। इसके बाद 49 सप्ताह की अनुमानित अवधि के लिए अधिकारियों की अकादमी में प्रशिक्षण कराया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों को 2.5 लाख रुपये तक के वेतन मिलेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *