मुरादाबाद में नगर निगम कर्मी के बेटे ने खुद को गोली से उड़ाया, प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला
नागफनी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 20 वर्षीय युवक ने सीने में तमंचे से गोली मार ली। घायल अवस्था में युवक को स्वजन निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तमंचा और दो कारतूस बरामद किया है।
नागफनी थाना क्षेत्र के दौलतबाग निवासी संजीव कुमार नगर निगम कार्यालय में संविदा कर्मचारी हैंं। गुरुवार की रात करीब 10:30 बजे उनका बेटा रितिक कुमार घर आया। इस दौरान वह परिवार से बिना कोई बात किए सीधे कमरे में चला गया। कमरे में जाने के बाद कुछ मिनट बाद ही परिवार के लोगों को गोली चलने की आवाज सुनाई दी। गोली की आवाज सुनकर स्वजन दौड़कर कमरे में गए तो देखा खून से लथपथ रितिक जमीन पर पड़ा था। आनन-फानन में परिवार के लोग उसे उठाकर कांठ रोड स्थित कॉसमॉस अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद युवक को मृतक घोषित कर दिया। वहीं देर रात मुहल्ले के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी दी। इसके बाद थाना प्रभारी सुनील कुमार मौके पर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने घर से 315 बोर के तमंचे के साथ ही कमरे से एक खाली कारतूस बरामद किया। थाना प्रभारी ने बताया कि एक जिंदा कारतूस मृतक की जेब से बरामद हुआ। स्वजनों से बात करने पर पता चला कि युवक कुछ दिनों ने प्रेम प्रसंग के चलते परेशान था। इसी कारण उसने सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।