24 November, 2024 (Sunday)

UPSC CSE Main 2020: कल से शुरू हो रही है सिविल सेवा मुख्य परीक्षा, बेहतर आंसर राइटिंग के लिए रखें इन बातों का ध्यान

UPSC CSE Main 2020: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा सिविल सेवा (प्रधान) परीक्षा 2020 का आयोजन कल, 8 जनवरी 2021 से किया जाना है। परीक्षा पांच दिनों तक चलेगी और आखिरी पेपर 17 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। आयोग द्वारा जारी मुख्य परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार पहला पेपर निबंध का सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगा। इसके बाद दूसरे दिन 9 जनवरी को सुबह की पाली में जीएस पेपर 1 और दोपहर की पाली में जीएस पेपर 2 आयोजित किया जाएगा। जबकि तीसरे दिन सुबह की पाली में जीएस 3 और दोपहर को जीएस 4 आयोजित होना है। फिर पांच दिनों के ब्रेक के बाद चौथे दिन 16 जनवरी को सुबह की पाली में भारतीय भाषा और दोपहर में अंग्रेजी का पेपर आयोजित किया जाएगा। वहीं, पांचवें एवं आखिरी दिन सुबह की पाली में वैकल्पिक विषय के पेपर 1 और दोपहर में पेपर 2 को आयोजित किया जाएगा।

एडमिट कार्ड और कोविड-19 के लिए निर्देश यूपीएससी पोर्टल पर

वहीं, यूपीएससी द्वारा सिविल सेवा प्रधान परीक्षा 2020 के लिए ई-प्रवेश पत्र पहले 18 दिसंबर ही जारी किये जा चुके हैं। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किया है, वे आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग द्वारा एडमिट कार्ड जारी किये जाने के साथ-साथ कोरोना महामारी के मद्दनेजर कई अन्य निर्देशों के बीच जरूरी निर्देश भी जारी किये हैं, जिसे नीचे दिये गये लिंक से देख सकते हैं।

सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में बेहतर आंसर राइटिंग के लिए टिप्स

यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जानी प्रधान परीक्षा के अंतर्गत लिखित परीक्षा पूरी चयन प्रक्रिया का कठिनतम चरण है। प्रधान परीक्षा के लिखित चरण में सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए व्यक्तित्व परीक्षण (इंटरव्यू) का आयोजन किया जाएगा।

यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों की समसामयिक, सामान्य और विषयक जानकारियों के साथ-साथ अंग्रेजी एवं चुनी गयी भारतीय भाषा पर पकड़ का आकलन किया जाता है। इसलिए जरूरी है कि मुख्य परीक्षा के दौरान सही, प्रभावी और अधिक मार्क्स दिलाने वाली आंसर राइटिंग की जाए। इसके लिए उम्मीदवार कुछ मूलभूत बातों का ध्यान रखकर मुख्य परीक्षा की अपनी तैयारियों से और भी बेहतर परिणाम की अपेक्षा कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ मुख्य बातों के बारे में।

पूरा उत्तर दें। सिविल सेवा के इस कठिनतम चरण में सफल होने के लिए जरूरी है कि पूछे गये प्रश्न का पूरा उत्तर दें। इसके लिए आंसर लिखने के पहले इसके सभी सब-टॉपिक्स या सब-हेडिंग की रूप-रेखा बना लें और पूछे गये सभी परिप्रेक्ष्यों को कवर करें।

कीवर्ड्स का इस्तेमाल करें। चूंकि मुख्य परीक्षा विस्तृत-उत्तरीय होती है। इसलिए अपने उत्तर में प्रमुख बातों या प्रश्न के अनुरूप कीवर्ड्स का इस्तेमाल करें। साथ ही, इन कीवर्ड्स को हाइलाइट भी करें, इसके लिए इन्हें अंडरलाइन किया जा सकता है।

अपने उत्तर को तथ्यों से जोड़ें। अधिक से अधिक प्रयास करें कि आपके उत्तर में परिकल्पनाओं एवं परिभाषाओं के साथ-साथ सम्बन्धित तथ्य जरूर हों। यदि तथ्य अद्यतन होंगे तो बेहतर अंकों की संभावना बढ़ जाती है।

सरल भाषा का प्रयोग करें। मुख्य परीक्षा आंसर राइटिंग के दौरान प्रयास करें कि सरल भाषा का प्रयोग हो। इसमें किसी भी प्रकार की व्याकरण या भाषा से सम्बन्धित गलती न हो। स्पष्ट लिखें, सक्षिप्त लिखें लेकिन सम्पूर्ण लिखें।

प्रजेंटेशन का ध्यान रखें। यूपीएससी मेंस आंसर राइटिंग के दौरान सभी उत्तरों में प्रस्तुतिकरण का ध्यान रखें। स्पष्ट एवं आसानी से पढ़ी जा सकने वाली हैंड-राइटिंग में लिखें। जहां संभव एवं जरूरी हो सब-हेडिंग का इस्तेमाल करें। सब-हेडिंग संभव न हो तो छोटे-छोटे पैराग्राफ एवं बुलेट का इस्तेमाल करें।

शब्द सीमा का ध्यान रखें। आयोग द्वारा सभी प्रश्नों के लिए उत्तर लिखने की शब्द सीमा पेपर में दी जाती है। इन सीमाओं का ध्यान रखें और पूरे उत्तर को इन शब्द सीमाओं के आस-पास समेटें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *