27 November, 2024 (Wednesday)

चीन को घेरने के लिए ईयू से मतभेद दूर करेगी बाइडन टीम

चीन को लेकर अमेरिका के भावी राष्ट्रपति जो बाइडन के रुख में भी कोई बदलाव आने की उम्मीद नहीं है। बाइडन टीम ने यह बात साफ कर दी है। भावी बाइडन प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति का लक्ष्य यूरोपीय यूनियन (ईयू) के साथ मतभेदों को दूर करना और बीजिंग को घेरने के लिए ईयू के साथ मिलकर काम करने का है।

बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जैक सुलिवन ने सीएनएन से कहा कि नया प्रशासन अमेरिका के लिए चीन को गंभीर प्रतिद्वंद्वी मानता है। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बाइडन आर्थिक मतभेदों को दूर करने के लिए यूरोपीय साझीदारों के साथ मिलकर काम करेंगे और संबंधों को सुधारेंगे। इनके साथ मिलकर वह चीन से कारोबार से लेकर प्रौद्योगिकी, सैन्य और मानवाधिकार जैसे मोर्चो पर मुकाबला करेंगे। उन्होंने कहा, ‘हमारा लक्ष्य न सिर्फ चीन से निपटने के लिए एकजुट होने का है बल्कि उन आर्थिक मतभेदों को दूर करने का भी है, जिसकी शुरुआत ट्रंप प्रशासन ने की।’ अमेरिका के भावी एनएसए का यह बयान ऐसे समय आया, जब गत हफ्ते ईयू और चीन के बीच निवेश समझौते को अंतिम रूप दिया गया।

इससे पहले सुलिवन ने संदेश भेजा था कि अगला अमेरिकी प्रशासन अपने यूरोपीय सहयोगियों साथ आर्थिक मसलों पर चीन को लेकर मौजूद साझा चिंताओं पर जल्द से जल्द विचार-विमर्श करना चाहता है। ये आशंका पहले से जताई जा रही थी कि अगर ईयू ने अलग से समझौता कर लिया तो यह कदम चीन के मामले में यूरोप के साथ मिलकर साझा रणनीति बनाने की निर्वाचित राष्ट्रपति बाइडन की इच्छा के खिलाफ होगा।

बता दें कि अमेरिका और चीन के संबंध खराब दौर से गुजर रहे हैं। ट्रंप प्रशासन ने कोरोना महामारी, दक्षिण चीन सागर, कारोबार और मानवाधिकार उल्लंघन के मसलों पर चीन के प्रति सख्त रुख अख्तियार कर रखा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *