UPSC CSE Result 2019: 89 अतिरिक्त उम्मीदवारों की होगी नियुक्ति, संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा प्रधान परीक्षा की रिजर्व सूची जारी की
UPSC CSE Result 2019: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा सिविल सेवा (प्रधान) परीक्षा 2019 के लिए रिजर्व सूची जारी की है। आयोग द्वारा सोमवार, 4 जनवरी 2021 को जारी नोटिस और रिजर्व सूची के अनुसार केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की मांग के अनुसार 89 अतिरिक्त उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए अनुशंसा की गयी है। इससे पहले यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रधान परीक्षा के परिणामों की घोषणा 4 अगस्त 2020 को करते हुए परीक्षा के लिए घोषित 927 रिक्तियों के लिए 829 उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए अनुशंसा की गयी थी। यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2019 में सम्मिलित हुए उम्मीदवार अपना नाम या रोल नंबर आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी सूची में देख सकते हैं।
89 उम्मीदवारों में 73 सामान्य वर्ग से
यूपीएससी द्वारा सोमवार को जारी नोटिस के अनुसार रिजर्व सूची में सम्मिलित किये गये 89 उम्मीदवारों में से 73 सामान्य वर्ग से सम्बन्धित हैं। वहीं, 14 उम्मीदवार अन्य पिछड़े वर्गों से, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग और अनुसूचित वर्ग से 1-1 उम्मीदवार सम्मिलित हैं। दूसरी, आयोग के चार उम्मीदवारों की उम्मीदवार अनंतिम रखने की घोषणा की है और एक उम्मीदवार का परिणाम रोके जाने की सूचना दी है।
आरक्षित सूची में संशोधन संभव
वहीं, दूसरी तरफ आयोग ने अपने नोटिस मे जानकारी दी कि सिविल सेवा परीक्षा 2019 के लिए जारी आरक्षित सूची में बदलाव हो सकता है। यह बदलाव माननीय न्यायालय लंबित के एक मामले के कारण संभव है।
बता दें कि यूपीएससी द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2019 के अंतर्गत लिखित परीक्षा का आयोजन सितंबर 2019 में किया गया था। दूसरी तरफ, प्रधान परीक्षा के अंतर्गत पर्सनॉलिटी टेस्ट का आयोजन फरवरी से अगस्त 2020 के बीच किया गया था। अंतिम परिणामों की घोषणा 4 अगस्त 2020 को की गयी थी। इसके बाद 4 जनवरी को आरक्षित सूची जारी की गयी।