25 November, 2024 (Monday)

School Reopen News: सर्वे में 69 फीसदी अभिभावकों ने रखी राय, अप्रैल से दोबारा खोले जाएं स्कूल

School Reopen News: मार्च में कोरोना वायरस की महामारी आने के बाद से देश भर में स्कूल- कॉलेज बंद चल रहे हैं। हालांकि कई राज्यों में स्कूलों को खोलने की पहल जारी है। वहीं कुछ में तो इस महीने से यानी कि जनवरी से स्कूल खोले गए हैं। लेकिन अब एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि 69 फीसदी अभिभावक चाहते हैं कि अप्रैल से दोबारा स्कूल खोल दिए जाएं। जी हां ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म लोकलसर्कल्स के सर्वे में अभिभावकों का कहना है कि अब नए सत्र से स्कूलों को दोबारा से खोल देना चाहिए।

इस सर्वेक्षण में देश भर के 19,000 से अधिक अभिभावकों से उनकी राय पूछी गई थी। इसमें यह बात सामने आई है कि कम से कम 69 फीसदी अभिभावक अप्रैल 2021 से शुरू होने वाले नए अकादमिक सत्र के साथ ही स्कूल दोबारा खोले जाने के समर्थन में हैं। इसके अलावा सर्वे में यह भी सामने आया है कि केवल 26 प्रतिशत भारतीय माता-पिता अपने बच्चों को COVID-19 वैक्सीन लगवाने की मंजूरी देते हैं, अगर यह अप्रैल 2021 तक या स्कूल सत्र से पहले उपलब्ध कराया जाता है। वहीं उन राज्यों की बात करें जहां इस महीने से स्कूलों को खोला गया है तो बिहार, असम, केरल, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश और सिक्किम उन राज्यों में शामिल हैं, जिन्होंने इस महीने से कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खोल दिए हैं।

इसके अलावा काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 4 जनवरी से ICSE बोर्ड परीक्षाओं को मद्देनजर रखते हुए विभिन्न राज्यों में अपने संबद्ध स्कूलों को फिर से खोलने के लिए अनुरोध किया था, हालांकि इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे स्कूल खुलने से जुड़ी या फिर किसी भी लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट करें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *