06 November, 2024 (Wednesday)

आशा भोसले का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने के कुछ घंटों बाद हुआ चालू, इंस्टा टीम का किया शुक्रिया

इन दिनों बॉलीवुड स्टार और राजनेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट्स हैकर्स के निशाने पर हैं। पिछले कुछ वक्त से इंडस्ट्री से आए दिन किसी ना किसी के इंस्टा अकाउंट और ट्विटर अकांउट हैक होने की खबर आ रही है। अब हैकर्स के निशाने पर बॉलीवुड की महान सिंगर आशा भोसले का सोशल मीडिया अकाउंट आया। हाल ही में आशा भोसले का इंस्टाग्रम अकांउट हैक हो गया था।

हालांकि कुछ ही घंटों के बाद अकांउट फिर से चालू भी हो गया। सिंगर को अपने अकांउट पर कॉपी राइट के उल्लंघन का मैसेज मिला था, जिसके बाद उनका अकांउट हैक हो गया। उन्होंने मैसेज का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर ट्वीट कर अपने फैंस से कहा कि उनकी प्रोफाइल से कोई भी मैसेज प्राप्त होतो उसका जवाब ना दें। अकांउट चालू होने के बाद आशा भोसले ने ट्विटर पर ट्वीट कर इंस्टाग्राम टीम को धन्यावाद करते हुए लिखा, इंस्टाग्राम टीम तुरंत कार्रवाई और शादनार सहयोग के लिए धन्यवाद, मेरा अकांउट मुझे वापस मिल गया है। इसके लिए आपका धन्यवाद।

आपको बता दें कि हाल ही में अभिनेता-राजनेता उर्मिला मातोंडकर, इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान, विक्रांत मैसी और कोरियोग्राफर फराह खान के सोशल मीडिया अकांउट भी हैक होने की खबरें सामने आई थीं। कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम चालू होने के बाद लिखा था, ‘मैंने अपना इंस्टाग्राम अकांउट रीस्टोर कर लिया है। थैंक्स कंप्यूटर इंजीनियर… उम्मीद है कि ट्विटर अकांउट भी जल्द रीस्टोर कर सकेंगे’।

वहीं विक्रांत मैसी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने सोशल मीडिया अकांउट हैक होने के बारें में अपने फॉलोअर्स को बताया था। उन्होंने लिखा, मेरे फेसबुक और इंस्टाग्राम अकांउट हैक कर लिए गए हैं। कृपया डीएम पर आने वाली किसी भी प्रकार के कमेंट या मैसंज को अनदेखा करें, हम इस पर काम कर रहे हैं।

बता दें कि सिंगर आशा भोसले हिंदी फिल्मों की मशूहर गायिका लाता मंगेशकर की छोटी बहन हैं। आशा भोसले ने फिल्मी और गैर फिल्मी लगभग 16 हजार गाने गाए हैं। बता दें कि आशा भोसले ने अपना पहला गाना साल 1948 में सावन आया फिल्म चुनरिया में गाया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *