बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का बड़ा बयान, चीन-यूरोपीय सहयोगियों के साथ समाप्त करेंगे ट्रेड वार, बीजिंग की आक्रामकता होगी बड़ी चुनौती
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार जेक सुलिवन ने सोमवार को अमेरिकी विदेश नीति के बारे में बताते हुए कहा कि बाइडन प्रशासन का लक्ष्य यूरोपीय सहयोगियों के साथ अमेरिकी ट्रेड वार को समाप्त करना है। उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब ब्रिटेन यूरोपीय संघ से बाहर जा चुका है। अमेरिका और चीन के बीच जारी तनावपूर्ण संबंधों के बीच उन्होंने साफ किया कि वाशिंगटन, बीजिंग को एक गंभीर रणनीतिक प्रतियोगी के रूप में मान्यता देता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका और चीन के मध्य जारी ट्रेड वार के बीच वह दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्तों को प्राथमिकता देगा।
चीन के खतरों से निपटने का बताया मंत्र
सुलिवन ने सीएनएन पर कहा कि हमारा लक्ष्य अभी चीन के साथ उन आर्थिक मतभेदों को दूर करना है, जो मौजूदा समय में हमारे पास हैं ताकि हम बहुपक्षीय व्यापार युद्ध को समाप्त कर सकें। सुलिवन की टिप्पणी चीन और यूरोपीय संघ द्वारा पिछले सप्ताह एक व्यापक निवेश समझौते पर वार्ता को लपेटने के बाद आई है। समान विचारधारा वाली अर्थव्यवस्थाओं का उल्लेख करते हुए सुलिवन ने कहा कि हमें विश्वास है कि हम उन मुद्दों पर एक साझा एजेंडा विकसित कर सकते हैं, जहां हम चीन के बारे में गहरी चिंताओं को साझा करते हैं। इसमें चीन की व्यापार नीति और प्रौद्योगिकी के साथ उसकी सैन्य आक्रामकता भी शामिल है। उन्होंने कहा कि चीनी खतरों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए अमेरिका को एक मजबूत स्थिति प्रदान करना होगा।