UP Board Date Sheet 2021: 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा होगी जल्द, देखे अपडेट्स
UP Board Date Sheet 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) की 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 के तारीखों की घोषणा 14 जनवरी, 2021 को किए जाने की संभावना है। यूपी बोर्ड द्वारा इस दिन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों पर निर्णय लिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं अप्रैल, 2021 में आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। इसे लेकर राज्य के उपमुख्यमंत्री व माध्यमिक व उच्च शिक्षा मंत्री 14 जनवरी को एक बैठक करेंगे। जिसमें बोर्ड परीक्षा की तारीखें तय किए जाने की उम्मीद की जा रही है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 31 मार्च, 2021 को पंचायत चुनाव समाप्त हो रहे हैं। माना जा रहा है कि पंचायत चुनावों के बाद ही बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। बोर्ड ने हाल ही में शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए प्री-बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 जनवरी 2021 से करने की घोषणा की है। दोनों ही कक्षाओं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 25 जनवरी, 2021 तक संपन्न की जाएंगी। हालांकि, विषयवार परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा संबंधित स्कूलों द्वारा ही की जाएगी। सभी स्कूलों व कॉलेजों को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 30 जनवरी 2021 तक पूरा कर लेना होगा। इसके बाद उन्हें प्री-बोर्ड परीक्षाओं में टॉपर्स की सूची जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करानी होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए इस बार केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। इस बार एक कक्ष में एक निरीक्षक की नियुक्ति की जाएगी। स्टेट एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, महामारी को लेकर सुरक्षा को देखते हुए बोर्ड को परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ानी पड़ी है। ऐसे में शिक्षकों की कमी को देखते हुए एक कक्ष में एक निरीक्षक की नियुक्ति की जाएगी।