कुशीनगर में पडरौना से 5 दिन पूर्व घर से निकले 15 वर्षीय चंदन नहर में कूदने की आशंका के मामले में एसडीआरएफ टीम भी नहीं कर सकी बड़ी नहर से शव बरामद
पडरौना,कुशीनगर : शहर के सरदार पटेल नगर के रहने वाले 15 वर्षीय लड़के के घर से अचानक गायब हो जाने के मामले में चार दिन से लगी कोतवाली पडरौना की पुलिस परिजनों के आशंका पर बड़ी नहर में कूदने को लेकर दो दिन से स्थानीय गोताखोर के मदद से तलाश में लगी पुलिस को बालक का शव बरामद नहीं हो पाया था. इस सिलसिले में पांचवे दिन पहुंची एसडीआरएफ की टीम भी बड़ी नहर में बालक का शव ढूंढने की कोशिश में लगी रही। हालांकि कई घंटों के रेक्सयू के बाद भी शव बरामद नहीं हो सका। इस दौरान बड़ी नहर पर लोगों की भीड़ लगी रही।
गौरतलब हो कि पडरौना शहर के सरदार पटेल नगर निवासी राजु गुप्ता का 15 वर्षीय लड़का चंदन गुप्ता घर से नाराज होकर अचानक निकल गया था। उधर परिजन चंदन को ढूंढ ही रहे थे कि.सूचना मिली कि पडरौना शहर के ही निकट परसौनीकला गांव के पास मुख्य पश्चिमी गंडक नहर के पास उसका कपड़ा जूता बेल्ट पड़ा हुआ है। ऐसे में परिजन मौके पर पहुंचे जहां कपड़ा बेल्ट जूता देखने के बाद आशंका के आधार पर बड़ी नहर में कूदने को लेकर कोतवाली पुलिस से अपने लडके को बड़ी नहर से तलाश करने के लेकर गुहार लगाई थी।
परिजनों के इसी आशंका के आधार पर कोतवाली पुलिस सक्रिय होकर 2 दिन से स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से बड़ी नहर में चंदन का शव बरामद करने में लगी हुई थी कि कामयाबी नहीं पाने के दशा पर पांचवे दिन एसडीआरएफ की टीम बुलाकर बड़ी नहर से शव बरामद करने में लगी रही ।
हालांकि एचडीआरएस टीम के बतौर उप निरीक्षक राजशेखर श्रीवास्तव की अगुवाई में आए 16 जवानों की देखरेख में किए गए रेस्क्यू के कई घंटों मशक्कत के बाद भी बालक का शव बरामद नहीं हो सका। इस दौरान एसडीआरएफ टीम के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राज शेखर श्रीवास्तव व कोतवाली पडरौना के वरिष्ठ उप निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह के साथ दर्जनों पुलिस के जवान शामिल रहे।