Road Named After Sonu Sood Mother: मोगा की सड़क को दिया गया सोनू सूद की मां का नाम, हुए भावुक
फिल्म अभिनेता सोनू सूद के गांव मोगा में उनकी मां सरोज सूद के नाम पर एक सड़क समर्पित की गई हैl उन्होंने इसे उनके जीवन की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया हैl सोनू सूद के गांव पंजाब मोगा में उनकी मां सरोज सूद के नाम पर एक रोड किया गया हैl
सोनू सूद ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है और इसे अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया हैl उन्होंने लिखा है, ‘यह मेरे जीवन का अब तक का सबसे बड़ा अचीवमेंट हैl मेरी मां के नाम पर एक रोड समर्पित किया गया हैl प्रोफेसर सरोज सूद रोड जो कि मेरे लिए सफलता का वास्तविक प्रतीक हैl’ उन्होंने इन्स्टाग्राम पर भी सड़क की एक तस्वीर भी शेयर की हैl
एक अन्य फोटो शेयर करते हुए सोनू सूद ने लिखा है, ‘एक ऐसा पल जिसे मैं जीवन भर जीने का प्रयास करता रहा आज मेरे गांव मोगा में मेरी मां प्रोफेसर सरोज सूद के नाम पर रोड समर्पित किया गया हैl यह वही रोड है जिसपर उन्होंने जीवन भर यात्रा की हैl वह इसी रोड पर से कॉलेज और घर जाया करती थीl यह मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव हैl मेरे मां और पिता इसे देखकर खुश होतेl मैं इसके लिए हरजोत कमल, संदीप हंस और अनीता दर्शी का आभारी हूंl अब मैं सकता हूं कि दुनिया में मेरी सबसे पसंदीदा जगह सरोज सूद रोड हैl’
सोनू सूद बॉलीवुड कलाकार है और वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैl उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट होती हैl आजकल वह समाज सेवा के लिए लोकप्रिय हो रहे हैl उन्होंने लॉकडाउन के दौरान कई लोगों की सहायता की हैंl इसके अलावा उन्होंने कई लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करवाया हैl सोनू सूद के प्रयासों की काफी सराहना की गई हैl सोनू सूद के नाम पर मंदिर भी बनाया गया हैl