25 November, 2024 (Monday)

Agra Smart City Project: आगरा को CM Yogi देंगे 325 करोड़ की सौगात, होगा इन योजनाओं का उद्घाटन

जनवरी के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 325 करोड़ रुपये की नौ योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, ई-टायलेट, स्मार्ट हेल्थ सेंटर सहित अन्य शामिल हैं। वहीं आगरा स्मार्ट सिटी लि. आय बढ़ाने जा रहा है। डक्ट से होकर जो भी केबल गुजरेगी। उसका टैक्स वसूला जाएगा। इसी तरह से एक माह में ट्रैफिक पुलिस जो भी चालान करेगी। उसमें 30 से 50 फीसद हिस्सा स्मार्ट सिटी का भी होगा। पिछले साल सात करोड़ रुपये के चालान हुए थे। इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। शासन ने एसपी ट्रैफिक से इसकी रिपोर्ट मांगी है।

आगरा स्मार्ट सिटी लि. के सीईओ निखिल टीकाराम ने बताया कि 283 करोड़ रुपये से नगर निगम में एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है। शहर भर में 1215 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं जिसमें 900 कैमरे लग चुके हैं। एक जनवरी 2021 से सभी कैमरे पूरी तरह से कार्य करेंगे। तीन माह तक ट्रायल किया जाएगा। एक अप्रैल से विधिवत तरीके से संचालन शुरू होगा। उन्होंने बताया कि फतेहाबाद रोड पर डक्ट तैयार की गई है। केबल का टैक्स वसूला जाएगा।

दस हजार रुपये प्रतिदिन का जुर्माना

ताजगंज को चौबीस घंटे पानी की आपूर्ति की जाएगी। पूरे क्षेत्र में मीटर लगेंगे। यानी जितना पानी खर्च किया जाएगा। उतना बिल आएगा। जीवनी मंडी वाटरवक्र्स से ताजगंज तक 1200 एमएम की लाइन बिछाई जा रही है। एसबीआइ कंपनी द्वारा लाइन बिछाने का कार्य धीमी गति से किया जा रहा है। दस हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगाया गया है।

इन प्रमुख योजनाओं का होगा उद्घाटन

एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, गधापाड़ा और खंदारी में बने स्मार्ट हेल्थ सेंटर, नगर निगम इंटर कालेज ताजगंज में स्मार्ट क्लास, हेरिटेज वाक, पुरानी बिल्डिंगों की मरम्मत।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *