24 November, 2024 (Sunday)

पिता के बताए मार्ग पर चलने से ही होगी परिवार में मरे मुखिया की सच्ची श्रद्धांजलि-विजय कश्यप

पडरौना,कुशीनगर : योगी सरकार के राजस्व मंत्री  विजय कश्यप ने कहा पिता की बदौलत ही बचपन से लेकर जवानी तक हम बड़े होकर बेहतर कार्य करने लायक होते है.ऐसे में पिता के न रहने पर भी उनके बताए मार्गो पर चलकर अपने परिवार को एक साथ लेकर चलने वाला ही घर का मुखिया होता है.आज भी लोग परिवार में मुखिया के मरने के बाद उनके द्वारा दिए गए संस्कार व उनके द्वारा बताए मार्गों पर चलने वाला परिवार हमेशा खुशहाल रहता है.परिवार के लोग अगर मर चुके पिता के बताए मार्गो पर चलते रहे तो मरने वाले परिवार के बुजुर्ग मुखिया की समाज में सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
राजस्व मंत्री श्री कश्यप बुधवार को स्वर्गीय विजय प्रताप नारायण सिंह की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर शाखोपार में आयोजित शहभोज व कंबल वितरण कार्यक्रम उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने स्वर्गीय विजयपथ प्रताप नारायण सिंह की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्वर्गीय सिंह की भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान वे शहभोज में शामिल होकर क्षेत्र के आए गरीब बुजुर्ग दिव्यांग महिला पुरुषों को कंबल वितरण किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रचारक अनूप जी समेत क्षेत्र से जुड़े साधु-संतों के अलावा हजारों की संख्या में लोगों ने स्वर्गीय विजय प्रताप नारायण सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
उधर कार्यक्रम के बीच में भजन कीर्तन के साथ सुंदरकांड के अलावा स संगीतमय पाठ के आयोजन में शरीक हुए भागवताचार्य मनीष आनंद शास्त्री के टीम  के कलाकारों में अभिलाषा, अंजलि,मुस्कान,अनिकेत द्वारा मनोहरी भजन की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया।
जबकि राजस्व मंत्री विजय कश्यप ने द्वारा जिला श्रम परिवर्तन विभाग की ओर से 5 हजार 26 लाभार्थियों को एक करोड़ 89 लाख 58 हजार का नगद चेक वितरण किया गया। पुण्यतिथि कार्यक्रम में भाजपा के कुशीनगर विधायक रंजनीकांत मणी त्रिपाठी,पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा जयप्रकाश शाही, भाजपा जिला महामंत्री मारकन्डेय शाही नगरपालिका पडरौना अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जयसवाल, पवन उपाध्याय,पप्पू उपाध्याय,शिवम उपाध्याय, अभय प्रताप नारायण सिंह, अजय प्रताप नारायण सिंह, कुशल प्रताप नारायण सिंह, पीयूष प्रताप नारायण सिंह, ठाकुर बृजेंद्र प्रताप सिंह, शिवम तिवारी,सूरज देव सिंह,जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनीष कुमार सिंह, नंद कुमार तिवारी,शशि शेखर मिश्रा,नवनीत पांडे, रमेश चंद्रा,रमेश गौड़ आदि लोग मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *