Stock Market: शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव, आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी
घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। BSE का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक बुधवार को 176 अंक की बढ़त के साथ खुला। हालांकि, जल्द ही मुनाफावसूली के दबाव की वजह से उसमें गिरावट देखने को मिली। सुबह 09:42 बजे Sensex पर 48.36 अंक यानी 0.10 फीसद की गिरावट के साथ 47,564.72 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इससे पिछले सत्र में Sensex 47,613.08 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, सुबह 09:48 बजे NSE Nifty पर 2.55 अंक यानी 0.02 फीसद की गिरावट के साथ 13,930.05 अंक पर ट्रेडिंग हो रही थी।
Sensex पर टेक महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा 0.99 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही थी। वहीं, एचसीएल टेक, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, टीसीएस, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एशियन पेंट और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में हरे निशान के साथ ट्रेडिंग हो रही थी।
वहीं, सुबह 09:42 तक Sensex पर इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही थी। दूसरी ओर, एसबीआई, एक्सिस बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, रिलायंस, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनजर्व, आईटीसी, पावरग्रिड, बजाज ऑटो, डॉक्टर रेड्डीज, इन्फोसिस और एनटीपीसी के शेयर लाल निशान में नजर आ रहे थे।
शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध आधार पर 2,349.53 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे और शुद्ध आधार पर लिवाल बने रहे।
दूसरी ओर, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 900 बिलियन डॉलर के आर्थिक राहत पैकेज पर हस्ताक्षर किए जाने के एक दिन बाद S&P 500 में 0.2 फीसद का गिरावट देखने को मिला। वहीं, जापान के निक्की 225 में 0.6 फीसद की गिरावट देखने को मिली। इससे एक दिन पहले निक्की दो फीसद से ज्यादा की तेजी के साथ 30 वर्ष के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था।