COVID 19 Updates: कोरोना संक्रमण को गंभीर कर सकती है डायबिटीज की दवा
कोरोना वायरस (कोविड-19) की चपेट में आने वाले डायबिटीज रोगियों को लेकर एक नया अध्ययन किया गया है। इसमें आगाह किया गया है कि डायबिटीज की एक खास दवा संक्रमण को गंभीर कर सकती है। ग्लूकोज के स्तर को कम करने वाली एसजीएलटी2आइ नामक दवा के इस्तेमाल से उन लोगों में एक घातक स्थिति पैदा हो सकती है, जो कोरोना के संपर्क में आते हैं। इस दुर्लभ स्थिति को डायबिटीक कीटोएसिडोसिस (डीकेए) कहा जाता है। यह स्थिति उस दशा में खड़ी हो सकती है, जब किसी बीमारी के चलते कोशिकाओं को पर्याप्त मात्रा में ग्लूकोज मिलना बंद हो जाता है।
दवा के खतरे को लेकर एफडीए ने किया आगाह
अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ क्लीनिकल एंडोक्रिनोलॉजिस्ट क्लीनिकल केस रिपोर्ट्स पत्रिका में छपे अध्ययन में चेताया गया है कि एसजीएलटी2आइ दवा का सेवन करने वाले कोरोना पीड़ितों में डीकेए का खतरा बढ़ सकता है। इस समस्या का पता लगाना बेहद कठिन काम है। इस दवा के खतरे को लेकर अमेरिकी स्वास्थ्य प्रशासन फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) पहले ही आगाह कर चुका है।
यह नया अध्ययन अमेरिका के ब्रिघम एंड वूमेंस हॉस्पिटल के शोधकर्ताओं की ओर से किया गया है। उन्होंने पांच मामलों पर किए गए अध्ययन के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है। शोधकर्ताओं के अनुसार, डीकेए से जुड़े पांच मामले उन कोरोना रोगियों में पाए गए, जो एसजीएलटी2आइ क्लास की दवाओं का सेवन करते थे। इन मरीजों में से तीन को पुर्नवास केंद्र और एक को घर भेज दिया गया। जबकि 52 वर्षीय एक पीड़ित की मौत हो गई।