06 November, 2024 (Wednesday)

Kangana Ranaut ने मुंबई पहुंचते ही किये मुंबा देवी और सिद्धिविनायक के दर्शन, कहा- ‘अब सुरक्षित महसूस करती हूं’

कंगना रनोट इस साल बीएमसी और महाराष्ट्र सरकार से तकरार को लेकर ख़ूब सुर्खियों में रहीं। सोमवार को Y प्लस सुरक्षा में मुंबई पहुंचीं कंगना रनोट ने सबसे पहले मुंबा देवी और सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन किये और पूजा-अर्चना की। कंगना ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में पोस्ट करके कहा कि दर्शन के बाद वो मुंबई में सुरक्षित महसूस करती हैं।

कोरोना वायरस पैनडेमिक के चलते लॉकडाउन की वजह से कंगना का इस साल अधिकांश समय अपने होम टाउन मनाली में बीता। इससे पहले सितम्बर में कंगना मुंबई आयी थीं, जब वो शिव सेना सांसद संजय राउत के साथ अपने एक बयान को लेकर उलझी हुई थीं, जिसके चलते गृह मंत्रालय ने उन्हें वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा भी मुहैया करवायी थी। कंगना की विज़िट से ठीक पहले बीएमसी ने उनके पाली हिल स्थित आवासीय दफ़्तर में अवैध निर्माण को लेकर तोड़फोड़ भी की थी। यह मामला ख़ूब सुर्खियों में रहा था।

इसके बाद कंगना अपनी फ़िल्म थलाइवी की शूटिंग के लिए हैदराबाद गयीं, जो अब पूरी हो चुकी है। सोमवार को मुंबई पहुंचने के बाद कंगना ने मंगलवार सुबह मुंबा देवी और सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन किये। इसकी तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट करके कंगना ने लिखा- अपने प्यारे शहर मुंबई के लिए खड़े होने पर मुझे जिस मात्रा में नफ़रत मिली, उसने मुझे बेचैन कर दिया था। आज मैं आशीर्वाद लेने मुंबा देवी और श्रीसिद्धिविनायक मंदिर गयी। अब मुझे एहसास हो रहा है कि मैं सुरक्षित हूं और मुझे स्वीकार किया जा रहा है। जय हिंद, जय महाराष्ट्र। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कंगना के साथ उनकी बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल, भाई अक्षत और भाभी भी हैं। अक्षत की शादी हाल ही में हुई है।

बता दें, कंगना अपने विवादित ट्वीट्स की वजह से साल 2020 में जमकर चर्चा में रहीं। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कंगना ने बॉलीवुड में नेपोटिज़्म और खेमेबाज़ी पर खुलकर टिप्पणियां की थीं। उनके निशाने पर फ़िल्मी परिवार और सेलेब्रिटी रहे, जिसके चलते कंगना को काफ़ी नेगेटिविटी का सामना करना पड़ा। उन पर ट्वीट्स के ज़रिए देश को बांटने का आरोप लगाते हुए पुलिस रिपोर्ट भी दर्ज़ करवायी गयीं।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *