RRB NTPC CBT 2020: आज से शुरू हो रही हैं रेलवे एनटीपीसी की पहले चरण की परीक्षाएं, इन नियमों को पालन होगा जरूरी
RRB NTPC CBT 2020: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा आज, 28 दिसंबर से नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी (एनटीपीसी) भर्ती (सीईएन 01/2019) के लिए पहले चरण की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। पहले चरण में 23 लाख उम्मीदवारों के लिए आरआरबी एनटीपीसी के पहले स्टेप में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी 1) आयोजित हो रही है। आरआरबी द्वारा जारी इससे पहले जारी सूचना के अनुसार एनटीपीएसी कटेगरी में 35 हजार पदों के लिए हुए लगभग 1.25 करोड़ आवेदनों में से पहले चरण में 23 लाख उम्मीदवारों के लिए सीबीटी का आयोजन 28 दिसंबर से 13 जनवरी तक किया जाना है।
दो पालियों में होगी परीक्षा
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा विभिन्न रेलवे में जोन में एनटीपीसी सीबीटी 1 का आयोजन सुबह की पाली में 10.30 बजे से और दोपहर की पाली में दोपहर 3 बजे से किया जाना है। परीक्षा की अवधि 90 मिनट है, हालांकि दिव्यांगजन उम्मीदवारों के लिए अवधि 120 मिनट होगी।
इन नियमों का पालन होगा जरूरी
कोविड-19 महामारी के बीच रेलवे द्वारा इस बड़ी परीक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये जा चुके हैं। इन नियमों का पालन करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगा।
- रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्रीय गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स (एसओपी) और निर्देशों का पालन किया जाएगा।
- उम्मीदवारों को फेस मास्क या कवर पहनना होगा और परीक्षा नियंत्रक द्वारा जांच के दौरान हटाना होगा।
- उम्मीदवारों को हैंड सैनिटाइजर साथ ले जाने की अनुमति होगी।
- परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के दौरान थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। निर्धारित सीमा से अधिक तापमान पाए जाने पर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं जी जाएगी।
- उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र और भवन के भीतर सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
- उम्मीदवारों अपने साथ प्रवेश पत्र में दिये गये सेल्फ-डिक्लेरेशन फॉर्म को साइन करके ले जाना होगा।
- महामारी के मद्देनजर बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस सेंटर पर नही लिया जाना है।