अब नाॅन एयरटेल यूजर्स भी उठा सकते हैं एयरटेल की खास सर्विस का लाभ
लोकप्रिय वेब स्ट्रीमिंग सर्विस Airtel Xstream अभी तक केवल एयरटेल यूजर्स के लिए उपलब्ध थी। लेकिन अब कंपनी ने इस सर्विस को नाॅन-एयरटेल यूजर्स के लिए भी उपलब्ब्ध करा दिया है। यानि अगर आप एयरटेल यूजर नहीं हैं तो भी आप Airtel Xstream का लाभ उठा सकते हैं और अपनी पसंदीदा वेब सीरीज देख सकतेे हैं। यहां आपको 10,000 से अधिक फिल्में मिलेंगी और 13 भाषाओं में उपलब्ध है। आइए जानते हैं नाॅन एयरटेल यूजर्स को कैसे मिलेगा Airtel Xstream सर्विस का लाभ…..
Airtel ने घोषणा की है कि नाॅन एयरटेल यूजर्स भी ‘Airtel Xstream’ पर अपना पसंदीदा कंटेट देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें 49 रुपये मासिक और 499 रुपये सालाना चुकाने होंगे। इस सर्विस में ErosNow, Hungama Play और Zee5 समेत OTT प्लेटफाॅर्म पर 10,000 से ज्यादा फिल्में मौजूूद हैं। साथ ही यूजर्स को 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स की भी सुविधा मिलेगी। जहां अपनी पसंद का सीरीयल, मूवी, शो या न्यूज आदि देखे जा सकते हैं। यह सर्विस हिंदी व अंग्रेजी समेत कुल 13 भाषाओं में उपलब्ध है। यूजर्स अपनी पसंद और सुविधानुसार भाषा का चयन कर सकते हैं।
Airtel Xstream की खासियत है कि इसमें लेट लाॅगइन करने के बाद भी आप लाइव शो का मजा ले सकेंगे। साथ ही अगर आपका कोई शो मिस हो गया है तो उसे बाद में भी देखा जा सकता है। इसके अलावा मल्टी डिवाइसेज एक्सेस की भी सुविधा दी गई है। यानि एक सब्सक्रिप्शन पर 5 डिवाइसेज पर Xstream लाॅगइन किया जा सकता है।