बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऐसी हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन, इन्हें मिलेगी जगह
Ind vs Aus 2nd Test: भारतीय टीम को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी करने के इरादे से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में उतरना है। शनिवार 26 दिसंबर से भारत और मेजबान कंगारू टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए कंगारू टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है, जबकि भारतीय टीम किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है ये जान लीजिए।
भारतीय टीम को कम से कम 3 बदलावों के साथ देखा जा सकता है। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे ज्यादा भी बदलाव प्लेइंग इलेवन में देखे जा सकते हैं, लेकिन मौजूदा हालातों की बात करें तो सामने आ रही है कि सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को बाहर बैठना पड़ सकता है, जबकि कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश के कारण और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हैं। ऐसे में कई बदलाव होने के आसार हैं।
कप्तान अजिंक्य रहाणे ओपनर के तौर पर मयंक अग्रवाल के साथ शुभमन गिल से पारी की शुरुआत करा सकते हैं, जबकि नंबर चार पर विराट कोहली के स्थान पर खुद को प्रमोट कर सकते हैं या फिर हनुमा विहारी को नंबर चार पर भेज सकते हैं। इसके अलावा रवींद्र जडेजा कप्तान कोहली के स्थान पर टीम में जगह पा सकते हैं, लेकिन उनको नंबर 6 पर बल्लेबाजी करनी होगी। वहीं, विकेटकीपर के तौर पर दूसरे टेस्ट मैच में रिद्धिमान साहा की जगह रिषभ पंत को दस्तानों के साथ देखा जा सकता है।
आर अश्विन, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह की जगह बरकरार रहने की उम्मीद है, जबकि मोहम्मद शमी के स्थान पर मोहम्मद सिराज को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए देखा जा सकता है। उधर, ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने गुरुवार को ही इस बात का खुलासा कर दिया था कि वे पहले मैच की प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगे, अगर कोई अनहोनी मैच से पहले नहीं हुई तो, क्योंकि डेविड वार्नर अभी चोट से नहीं उबर सके हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरोन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लयोन और जोश हेजलवुड।