भारतीय टीम में दूसरे टेस्ट के लिए हो सकते हैं ये 5 बदलाव, दो खिलाड़ियों के पास डेब्यू का मौका
Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम कम से कम पांच बदलावों के साथ उतर सकती है, जबकि मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया बिना किसी बदलाव के सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी। 26 दिसंबर से एमसीजी में शुरू हो रहे साल 2020 के अपने-अपने आखिरी टेस्ट मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत चाहेंगी, लेकिन मेहमान टीम थोड़ी से कमजोर नजर आ रही है।
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के दौरान पत्नी अनुष्का के साथ रहना चाहते हैं और मोहम्मद शमी के हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। ऐसे में ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी भारत लौट आए हैं। उधर, प्लेइंग इलेवन में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को जगह मिल सकती है, जबकि शुभमन गिल टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। इसके पीछे का कारण है कि भारत को अपनी बल्लेबाजी मजबूत करनी है।
गेंदबाज मोहम्मद शमी के स्थान पर मोहम्मद सिराज या नवदीप सैनी को देखा जा सकता है, जबकि हनुमा विहारी की जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को टीम में जगह मिल सकती है। जडेजा स्पिनर के तौर पर आर अश्विन को सपोर्ट करेंगे, जबकि ये दोनों स्पिनर तेज गेंदबाजी आक्रमण के लिए दबाव बनाकर गेंदबाजी करना पसंद करेंगे। हालांकि, मैच से पहले ये पता चलेगा कि किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी।
एडिलेड में 36 रन पर ढेर होने के बाद और मुकाबला 8 विकेट से हारने के बाद भारतीय टीम किसी भी कीमत पर वापसी करना चाहती है। उधर, कंगारू टीम के कप्तान टिम पेन ने कहा है, “भारत बहुत ही गर्व करने वाला देश है और उनके पास टैलेंटेड खिलाड़ी हैं, जिनके टीम में आने की बात हो रही है। अगर हमने उनको एक इंच दिया तो वे एक मील आगे निकल जाएंगे।” पेन ने ये भी कहा है कि एमसीजी में 30 हजार दर्शक कम हैं, लेकिन न होने से फिर भी अच्छे हैं।