SBI PO Recruitment Exam 2020: आईबीपीएस ने एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए
SBI PO Recruitment Exam 2020: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती की प्रारम्भिक परीक्षा के लिए आईबीपीएस ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। एसबीआई पीओ प्री परीक्षा 31 दिसंबर 2020 से शुरू होगी और 5 जनवरी 2021 तक चलेगी। इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अब आईबीपीएस की वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भी एसबीआई पीओ प्री परीक्षा 2020 के प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
एसबीआई पीओ भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड पाने के लिए अभ्यर्थियों को आईबीपीएस की वेबसाइट अपने रजिस्ट्रेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ के साथ लॉगइन करना होगा।
एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जनवरी 2021 के तीसरे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को 29 जनवरी 2021 को होने वाली एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा में शामिल होने एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, एसबीआई पीओ परीक्षा के लिए परीक्षा पूर्व ट्रेनिंग भी आयोजित करता है। यह ट्रेनिंग परीक्षा शुरू होने से पूर्व की कराई जाती है। जिन अभ्यर्थियों ने प्री एग्जाम ट्रेनिंग का विकल्प चुना था उन्हें प्री एग्जाम ट्रेनिंग का एडमिट भेजा जाएगा।
बैंक कर्मचारियों को चयन करने वाली संस्था आईबीपीएस भी एससी/एसटी/माइनॉरिटी अभ्यर्थियों के लिए प्री एग्जाम ट्रेनिंग आयोजित करती है। लेकिन कोनोना महामारी के कारण इस बार प्री एग्जाम ट्रेनिंग कार्यक्रम को कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया है।