28 November, 2024 (Thursday)

मंण्डायुक्त़ ने बिकास कार्यो की समीक्षा बैठक की, सम्बंधित को दिया आवश्यक निर्देश जारी

( सिद्धार्थनगर) कोविद19 एवं विकास कार्यो की प्रगति समीक्षा बैठक आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती  अनिल कुमार सागर की अध्यक्षता तथा जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी  पुलकित गर्ग एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)  सीताराम गुप्ता की उपस्थिति में अम्बेडकर सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती  अनिल कुमार सागर ने खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश दिया कि लक्ष्य के सापेक्ष धान खरीद का लक्ष्य पूर्ण करे तथा किसानों के बकाये का भुगतान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया। आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती द्वारा गौशाला निर्माण व संचालन में व्यय की गयी धनराशि का उपभोग प्रमाण-पत्र के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। सभी उपजिलाधिकारी/खण्ड विेकास अधिकारी ने अवगत कराया कि उपभोग प्रमाण-पत्र उपलब्ध करा दिया गया है।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी केा निर्देश दिया कि जनपद की सभी गौशालाओं का निरीक्षण कर उन्हे क्रियाशील कराये तथा वहां पर हरा चारा, पानी, भूसा आदि की समुचित व्यवस्था कराये। आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती श्री अनिल कुमार सागर ने स्वच्छ भारत मिशन के अंन्तर्गत शौचालय निर्माण के प्रगति की समीक्षा, प्रधानमंत्री आवास शहरी, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के कार्य में प्रगति लाये जाने का निर्देश दिया गया। आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद में राशन की रिक्त चल रही दुकानो को संचालित कराने तथा दुकानों के निलंबन की कार्यवाही से पहले खुद जाकर जांच कर लिया जाए।
आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती श्री अनिल कुमार सागर ने आई.जी.आर.एस., राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन (राष्ट्रीय अन्धता निवारण कार्यक्रम), राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन (बाल स्वास्थ्य गारन्टी योजना), राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन (जननी सुरक्षा योजना), तथा अन्य विभागों के प्रगति की समीक्षा की गयी। आई0जी0आर0एस0 से संबधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्र्रकरणो का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाये तथा शिकायतकर्ता को फोन द्वारा वार्ता करके अवगत कराया जाये।
पेंशन योजनाओ का चिन्हीकरण एवं सत्यापन कराये जाने का भी निर्देश दिया गया। आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती  अनिल कुमार सागर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत मिलने वाले लाभ दिलाने तथा गोल्डेन कार्ड बनाया जाये। आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती श्री अनिल कुमार सागर ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगले माह तक अपने विभाग का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर ले। इसके पश्चात सभी अधिकारियों के अधीनस्थ कार्यालय समय से पहुॅचे। जिला स्तरीय अधिकारी क्षेत्र भ्रमण अवश्य करे।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त डी0एफ0ओ0 आकाशदीप बधावन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 इन्द्र विजय विश्वकर्मा,, पी0डी0 सन्त कुमार, जिला विकास अधिकारी शेष मणि सिंह, उपकृषि निदेषक लाल बहादुर यादव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला दिव्यांग जनसश्क्तीकरण अधिकारी एजाजुल हक, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, जिला कार्यक्रम अधिकारी शुभांगी कुलकर्णी, अधि0अभि0 लो0नि0वि0 (प्रा0ख0) सिद्धार्थनगर, नलकूप, जल निगम, सिंचाई निर्माण खण्ड, तथा समस्त कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *