27 November, 2024 (Wednesday)

Ind vs Aus: भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट से पहले सोमवार को नहीं की प्रैक्टिस, ये है उसकी वजह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाना है। दोनों देशों के बीच एडिलेड में खेला गया पहला मुकाबला मेजबान ने 8 विकेट से अपने नाम कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है। सीरीज के आगे के तीन मुकाबलों में भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली नहीं खेलेंगे। वह पहली बार पिता बनने जा रहे हैं जिसकी वजह से बीच दौरे से वापस लौटने का फैसला लिया है।

भारत को इस बीच सोमवार को एडिलेड ओवल में अभ्यास सत्र में हिस्सा लेना था, लेकिन बारिश के कारण अभ्यास सत्र रद करना पड़ा। कप्तान विराट कोहली को मंगलवार को भारत के लिए रवाना होना है और टीम मेलबर्न के लिए रवाना होगी। कप्तान ने यहां दूसरी पारी में टीम के 36 रन पर सिमटने के बाद खिलाडि़यों के साथ बात की।

रोहित सिडनी में क्वारंटाइन :

सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से पूर्व तीन जनवरी से ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं। वह अभी सिडनी में दो कमरे के अपार्टमेंट में क्वारंटाइन से गुजर रहे हैं। कोविड-19 मामलों में इजाफे के बाद न्यू साउथ वेल्स राज्य सरकार की पाबंदियों को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया डेविड वार्नर और सीन एबॉट को पहले ही सिडनी से मेलबर्न ला चुका है।

बीसीसीआइ हालांकि क्वारंटाइन के बीच में रोहित को मेलबर्न नहीं ला सकता। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को हालांकि अब भी तीसरे टेस्ट की मेजबानी सात जनवरी से सिडनी में करने की उम्मीद है और अगर ऐसा होता है तो रोहित को मेलबर्न लाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि वैसे भी यह सीनियर बल्लेबाज दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएगा। अगर स्थिति बदलती है और तीसरे टेस्ट को स्थानांतरित किया जाता है तो बीसीसीआइ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ चर्चा करके जरूरी कदम उठाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *