Ind vs Aus:अश्विन के पहले ओवर में 1 रन पर आउट होने के बाद अब आया स्टीव स्मिथ का बयान
भारत के खिलाफ एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पहली पारी में 1 रन ही बना पाए थे। भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने पहले ही ओवर में उनको स्लिप में अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच करवाया था। पहले मैच में इस तरह से आउट होने पर उन्होंने बयान दिया है। स्मिथ ने उनका विकेट लेने वाले स्पिनर अश्विन को वर्ल्ड क्लास बताया और गेंद की भी तारीफ की।
स्मिथ ने कहा, मैंने तो बस उस एक गेंद को मारना चाहा था जो स्पिन नही हुई लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा कभी कभी हो जाता है। ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है यह वाकई में काफी अच्छी गेंद थी। इससे पहले की दो गेंद ठहर कर आई थी और विकेट से उसे पकड़ भी मिली थी और अगली एक दम के घूम गई जिसने किनारा ले लिया। मैंने ना तो खेला और ना ही इस गेंद को पसंद ही किया। यह काफी अच्छी गेंदबाजी थी।
ऑस्ट्रेलिया में खेलना और भारत में खेलना अलग होता है, यहां भारत के जितनी गेंद नहीं घुमती है। वह एक काफी अच्छे गेंदबाज हैं, वह अब तक काफी क्रिकेट खेल चुके हैं। वह एक वर्ल्ड क्लास परफॉर्मर हैं। मुझे पता है कि पिछले मैच में उन्होंने मेरा विकेट हासिल किया, उम्मीद करता हूं मैं इससे कुछ सीखकर आगे बढूंगा। अगले मैच में उनको अच्छे से खेल पाउंगा।
उन्होंने राउंड द विकेट गेंदबाजी करने की कोशिश की और गेंद फंस कर आई। यह वाकई में काफी अच्छी गेंदबाजी थी। खेल का हिस्सा है कि आप किसी भी जगह के मुताबिक ढल जाएं। जैसे मैं यहां नहीं खेल पाया ऐसे स्पिनर को भारत में भी नहीं खेल पाता। आपको उन स्पिनरों के खिलाफ ढलना होता है जो यहां पर अच्छा करते हैं।