अफगानिस्तान में खेलें जाएंगे इंटरनेशनल मैच, काबुल में बनेगा नया स्टेडियम
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के फैंस के लिए अच्छी खबर आई है। अब तक भारत में विदेशी टीमों के मुकाबलों की मेजबानी करने वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अपने घर पर मुकाबलों की मेजबानी कर पाएगी। अब उसके घर पर भी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच कराने की सुविधा मौजूद होगी। अब अफगानिस्तान भारत में वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे और श्रीलंका के मुकाबलों की मेजबानी कर चुका है।
अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करने के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) को राजधानी में नए स्टेडियम के लिए जमीन मिल गई है। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मुहम्मद अशरफ घानी ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी के अखाली एरिया में 120,000 वर्ग मीटर जमीन स्टेडियम के निर्माण के लिए एसीबी को दे दी है। स्टेडियम में पांच सितारा गेस्ट हाउस, स्टैंडर्ड स्वीमिंग पूल, इंडोर और आउटडोर अकादमियां, दर्शकों के लिए कैनोपी, स्वास्थ क्लीनिक, मस्जिद, कार पार्किंग, प्रशासनिक ब्लॉक के अलावा कई और सुविधाएं होंगी। एसीबी के मुताबिक, स्टेडियम में 35,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी।
अफगानिस्तान 2010-16 तक शारजाह में मेजबानी किया करता था। इसके बाद 2017 में भारत में ग्रेटर नोएडा उसका घरेलू मैदान बना। इसके बाद देहरादून भी 2018-19 में उसका घरेलू मैदान बना, जो पिछले साल लखनऊ का इकाना क्रिकेट स्टेडियम में स्थानांतरित हो गया।
साल 2011 में आईसीसी वनडे विश्व कप में जगह बनाने वाली अफगानिस्तान को इसी साल वनडे का स्टेटस मिला। जबकि साल 2017 में टीम ने आईसीसी ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को फुट टेस्ट स्टेटस दिया। टीम ने भारत के खिलाफ जून 2018 में अपना पहला टेस्ट मैच भारत के खिलाफ खेला था। इस मैच में भारतीय टीम ने तीन दिन में ही जीत हासिल कर ली थी। आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में इस वक्त टीम 9वें स्थान पर है। टी20 में भी 9वें जबकि वनडे में उसकी रैंकिंग 10वीं है।