28 November, 2024 (Thursday)

भरवटिया गाँव में घायल अवस्था में मिला हिरन सूचना देने के घंटों बाद पहुंचे वन कर्मी

डुमरियागंज,(सिद्धार्थनगर)। सोमवार की दोपहर डुमरियागंज थाना क्षेत्र के  भरवटिया मुस्तहकम स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास जंगल से भटक कर एक हिरन आ गया l जिसे कुत्तों के झुंड ने घेरकर काट कर घायल कर दियाl  हिरन को  दर्द से तड़पते और उसकी चीख चीख-पुकार सुन लोगों ने कुत्तों के चंगुल से किसी तरह उसकी जान बचाईl और  घटना की सूचना वन विभाग के लोगों को दीl ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के घंटों बाद वन विभाग के लोग मौके पर पहुंचे तब तक  हिरन  दर्द से  तड़पता रहा l
मिली जानकारी के अनुसार डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के मन्नी जोत के निकट भरवटिया मुस्तहक  गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास सोमवार की दोपहर जंगल से भटक कर एक हिरन आ गया जिसे कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला बोलकर घायल कर दिया  हिरन को तड़पता देख जानवरों ने उसे पानी  पिलायाl
ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के कई घंटे तक वन विभाग का कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं आया जिससे हिरन दर्द से तड़पता रहा। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज शिव शंकर सिंह ने बताया कि मन्नीजोत और  भरवटिया मुस्तहकम के पास  एक हिरन  के जंगल से भटक कर आ जाने की सूचना मिली हैl मौके पर वन दरोगा को टीम के साथ भेजा गया है l घायल हिरण के आने के बाद उसका उसका  उपचार कराया जाएगाl
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *