बीसीईसीई : छात्रों को दिया दाखिला कराने को नोटिस
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद(बीसीइसीइ) ने 15 प्रतिशत केंद्रीय कोटे के मॉपअप राउंड के तहत चयनित हुए छात्रों के लिए नोटिस जारी किया है। बीसीइसीइ ने मेडिकल में एडमिशन लेने वाले अभ्यर्थियों से कहा है कि जिन छात्रों का मेडिकल काउंर्सेंलग कमिटी (एमसीसी) द्वारा आयोजित मॉपअप राउंड की काउंर्सेंलग में सीट आवंटन हुआ है और उन्हें नामांकन उस सीट पर लेना है या ले चुके हैं तो वे 21 दिसंबर की शाम पांच बजे तक राज्य के मेडिकल कॉलेजों में लिया गया एडमिशन रद्द करवा लें।
पहले राउंड के सीट एलॉटमेंट के विरुद्ध नामांकित संस्थान में उपस्थित होकर निश्चित रूप से रद्द करा लें एवं सभी मूल प्रमाण पत्र वापस ले लें अन्यथा उनका नामांकन रद्द नहीं होगा। उसके बाद किसी भी प्रकार का अनुरोध स्वीकार नहीं होगा। गौरतलब है कि राज्य के मेडिकल कॉलेजों में पहले चरण की काउंर्सेंलग में पांच दिसंबर से नौ दिसंबर तक एडमिशन लिया गया था, उसके बाद प्रक्रिया अटकी हुई है। इस बीच एमसीसी की ओर से ऑल इंडिया कोटे की सीटों पर मॉपअप राउंड आयोजित किया गया है, उस राउंड में जिन्हें सीट मिली है उन्हें राज्य के कॉलेजों में लिया गया एडमिशन रद्द कराना होगा। गौरतलब है कि एमसीसी की ओर से केंद्र के 15 प्रतिशत कोटा के आधार पर एमबीबीएस और बीडीएस में मॉपअप राउंड के तहत चयनित स्टूडेंट्स 26 दिसंबर तक आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग कर एडमिशन ले सकते हैं। इस राउंड में देशभर के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में विभिन्न कोटे के खाली रह गये 3675 सीटों पर एडमिशन होगा।