25 November, 2024 (Monday)

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा: दूसरे दिन भी 60 फीसदी से ज्यादा अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा

पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को 49,950 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी। 72 परीक्षा केन्द्रों पर सिर्फ 31,158 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। यह परीक्षा जेल वार्डर, फायरमैन और घुड़सवार पदों के लिये हुई। दो पालियों में हुई यह परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण रही। परीक्षा के पहले दिन भी इतने ही परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे थे।

ज्वाइन्ट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोरा ने बताया कि सबसे ज्यादा परीक्षा केन्द्र लखनऊ में ही बने थे। लिहाजा यहां की सुरक्षा व्यवस्था ज्यादा सतर्क रखी गई थी। हर कमरे में सीसी कैमरे लगे थे। वर्ष 2016 की यह भर्ती परीक्षा कई कारणों से पहले नहीं हो सकी थी। रविवार को पहली पाली में 40 हजार 554 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। पर, 15 हजार 65 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। इसी तरह दूसरी पाली में भी इतने ही अभ्यर्थियों को शामिल होना था पर इस पाली में 16 हजार 93 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे और 24 हजार 461 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। यह परीक्षा जेल वार्डन के 3638, फायरमैन के 2085 और घुड़सवार पुलिस के 102 पद के लिये हुई है।

दो दिन में 62 हजार ने दी परीक्षा
दो दिन चली इस परीक्षा में 60 हजार 617 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी जबकि एक लाख 62 हजार 216 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। अफसरों का कहना है कि चार साल बाद ये परीक्षा हो रही है। इस बीच कई लोगों को चयन दूसरी परीक्षाओं में हो गया होगा। कई लोग हर भर्ती परीक्षा में बाद में शामिल नहीं होते है। अफसरों ने इतनी बड़ी संख्या में परीक्षा छोड़ने की वजह कोरोना मानने से इंकार कर रहे हैं।

मातहतों को बधाई दी
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर और जेसीपी नवीन अरोरा ने भर्ती परीक्षा सकुशल निपटने पर अपनी टीम को बधाई दी है। इसमें डीसीपी और एडीसीपी को अलग-अलग प्रभारी बनाया गया था। इनके अलावा 72 इंस्पेक्टर, 180 सब इंस्पेक्टर, 435 सिपाही, 76 महिला सिपाही डयूटी पर तैनात की गई थी। इसके अलावा एलआईयू की टीम भी तैनात रही थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *