नई शिक्षा नीति 2020 : NEP लागू होने पर डीयू में 4 साल का हो सकता है ऑनर्स कोर्स
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक ऑनर्स पाठ्यक्रम अगले शैक्षणिक सत्र से चार साल के हो सकते हैं। यह बदलाव डीयू में नई शिक्षा नीति के लागू होने के साथ होंगे। शिक्षक संगठन डेमोक्रेटिव टीचर्स फ्रंट ने गुरुवार को डीयू की तरफ से नीति को लागू करने के लिए गठित की गई समिति के चेयरमैन की तरफ से सदस्यों को भेजे गए ई-मेल का हवाला देते हुए यह जानकारी साझा की है। साथ ही फ्रंट ने छात्रों व शिक्षकों के विरोध के बाद वर्ष 2014 में रद् की गई चार वर्षीय स्नातक एफवाईयूपी का दोहराव बताते हुए इसका विरोध किया है।
फ्रंट ने कहा है कि समिति की तरफ से प्रस्तावित संरचना को लागू किया जाता है तो सभी ऑनर्स पाठ्यक्रम जहां चार वर्षीय हो जाएंगे, वहीं छात्रों को 3 वर्षों में ऑनर्स की डिग्री नहीं मिलेगी। इससे ऑनर्स पाठ्यक्रमों की पेशकश न करने वाले भाषा व अन्य पाठ्यक्रम बंद हो जाएंगे। डीयू के अग्रणी शिक्षक संगठन डेमोक्रेटिव टीचर्स फ्रंट की अध्यक्ष नंदिता नारायण व सचिव आभा देव हबीव ने बयान जारी कर कहा है कि डीयू बिना किसी हितधारकों के साथ विचार-विमर्श के बिना नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए आगे बढ़ रहा है। आगामी शैक्षणिक वर्ष यानी जुलाई 2021 से एनईपी को लागू करने के लिए डीयू प्रशासन का प्रयास बदतर है, जो शिक्षकों को सिफारिशों पर विचार करने का समय नहीं देता है।