69000 शिक्षक भर्ती: मूल प्रमाणपत्र से ज्यादा अंक भरने के मामलों में तुरंत रिपोर्ट मांगी
69000 शिक्षक भर्ती में आवेदन पत्र में मूल प्रमाणपत्र से ज्यादा अंक भरने के मामलों में अभी तक रिपोर्ट नहीं आयी है। बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों से तत्काल रिपोर्ट मांगी है। ऐसे 100 से ज्यादा अभ्यर्थी हैं जिन्होंने आवेदन पत्र में मूल प्रमाणपत्र से ज्यादा अंक यानी प्राप्तांक भरे हैं। ऐसे अभ्यर्थियो का चयन शासन ने निरस्त कर दिया गया है।
संशोधन की मांग को लेकर अभ्यर्थियो ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सतीश द्विवेदी के आवास का घेराव अभ्यर्थी लगातार कर रहे है। शासन ने उन अभ्यर्थियो का चयन को अनुमति दे दी है जिन्होंने मूल अंको से कम अंक आवेदन पत्र में भरे थे। लेकिन ज्यादा अंक भरने वाला का चयन इस आधार पर निरस्त कर दिया है कि इससे मेरिट पर असर पड़ेगा।