Akshay Kumar को लेकर अभिषेक बच्चन पर टूट पड़े ट्रोल्स, एक्टर ने एक-एक को दिया करारा जवाब
अभिषेक बच्चन अक्सर सोशल मीडिया में ट्रोलिंग का शिकार होते हैं। उनके करियर और पारिवारिक पृष्ठभूमि की वजह से उन्हें बेदर्दी से ट्रोल किया जाता है, मगर अभिषेक जिस सहजता और शांति के साथ ट्रोल्स को चुप करवाते हैं, वो वाकई काबिलेतारीफ़ है। ऐसा ही मामला बुधवार को सामने आया, जब अक्षय कुमार को लेकर कुछ ट्रोल्स ने अभिषेक को घेरने की कोशिश की तो हाज़िर-जवाब अभिषेक ने एक-एक को करारा जवाब दिया।
शुरुआत एग्ज़िबिटर अक्षय राठी के ट्वीट से हुई, जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार की तारीफ़ करते हुए लिखा- यह देखना दिलचस्प है कि अक्षय कुमार कैसे एक पूरी फ़िल्म उतने समय में पूरी कर लेते हैं, जितने में दूसरे स्टार्स को किसी छोटे सीन में भी एक्टिंग सीखने में लग जाता है। और अक्सर, उनकी फ़िल्में बड़ी हिट साबित होती हैं। एक्टर्स को उनकी तरह प्लान करना सीखना चाहिए।
अक्षय राठी के इस ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा- यह ठीक नहीं है। सबका अपना तरीक़ा है। अलग-अलग लोग अलग-अलग चीज़ों से प्रेरित होते हैं। और चीज़ों को करने की सबकी अपनी गति होती है। अक्षय और अभिषेक के बीच चल रहे विमर्श के बीच कुछ ट्विटर यूज़र कूद पड़े। कुछ ने अक्षय का समर्थन किया तो कुछ ने अभिषेक की बात को सही बताया।
ऐसे में कुछ ट्रोल्स ने इस बहस को अलग ही एंगल दे दिया। उन्होंने इसे इस तरह से पेश किया, जैसे अभिषेक ने अक्षय कुमार के ख़िलाफ़ कुछ लिख दिया हो और उन्होंने अभिषेक की ट्रोलिंग शुरू कर दी। एक ने अभिषेक पर अक्षय कुमार को जज करने का आरोप लगाते हुए नेपोटिज़्म की पैदाइश तक कह दिया, जिसका अभिषेक ने संयम से जवाब दिया। उन्होंने लिखा- कोई भी जज नहीं कर रहा भाई साब। अक्की भैया की वर्क एथिक और प्रोफेशनलिज़्म काबिलेतारीफ़ है। अभिषेक ने आगे लिखा- बिल्कुल नहीं। आप पूरी तरह से ग़लत ले रहे हैं और मेरे ट्वीट को ग़लत समझकर ग़लत व्याख्या कर रहे हैं। कृपया ऐसा ना करें। और इतना नेगेटिव मत बनिए।
बता दें, अभिषेक बच्चन ने इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी डेब्यू किया। ब्रीद- इन टू शैडोज़ प्राइम पर आयी, जिसमें अभिषेक लीड में थे। उनकी कबड्डी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स पर बनी डॉक्यूमेंट्री सन्स ऑफ़ द सॉइल भी प्राइम पर आयी। वहीं, नेटफ्लिक्स की फ़िल्म लूडो में अभिषेक मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा बने।