Stock Market Today: सपाट शुरुआत के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स अब तक के सर्वोच्च स्तर पर, निफ्टी में तेजी
आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार सपाट स्तर पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 8.10 अंक की मामूली गिरावट के साथ 46,658.36 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की शुरुआत 0.40 अंक ऊपर 13,683.10 के स्तर पर हुई। सुबह 09:46 बजे सेंसेक्स 72.17 अंक की तेजी के साथ 46,738.63 और निफ्टी 25.30 अंक की तेजी के साथ 13,708.00 पर कारोबार कर रहे थे।
BSE Sensex और NSE Nifty बुधवार को नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए। BSE का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक Sensex बुधवार को 403.29 अंक यानी 0.87 फीसद की तेजी के साथ 46,666.46 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, NSE Nifty 114.85 अंक यानी 0.85 फीसद के उछाल के साथ 13,682.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ। पीएसयू बैंक को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स में जमकर लिवाली की वजह से शेयर बाजारों मे तेजी देखने को मिली।
आज शुरुआती कारोबार के प्रमुख शेयरों में ओएनजीसी, श्री सीमेंट, पावर ग्रिड, डिविस लैब और हिंडाल्को के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया, विप्रो और टेक महिंद्रा की शुरुआत लाल निशान पर हुई।