23 November, 2024 (Saturday)

योगी सरकार पर अरविंद केजरीवाल का तंज, ‘UP के गली मोहल्लों में हो रही है हमारे काम की चर्चा’

आम आदमी पार्टी द्वारा वर्ष 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने के एलान के बाद से ही यूपी-दिल्ली का राजनीतिक पारा चढ़ गया है। मंगवलार को यूपी के मंत्रियों ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला था तो बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिये योगी सरकार पर तंज कसा है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है- ‘योगी जी को सोते जागते उठते बैठते दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी ही दिखाई देती है। योगी जी, हमारे कोरोना पर शानदार काम की चर्चा UP के गली मोहल्लों में हो रही है। आपकी तरह हम फ़र्ज़ी कोरोना टेस्ट नहीं करते। बाक़ी मनीष जी 22 Dec को आपके मंत्री के आमंत्रण पर डिबेट करने लखनऊ आ रहे हैं।’

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी। इसकी घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल ने मंगलवार को डिजिटल प्रेसवार्ता के दौरान की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग भी दिल्ली की तरह मुफ्त बिजली, अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं चाहते हैं, मगर गंदी राजनीति और भ्रष्ट नेता प्रदेश को प्रगति की राह पर चलने से रोक रहे हैं। इसलिए उप्र में स्वास्थ्य, शिक्षा और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं का बुरा हाल है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को बदलकर दिखाया है। दिल्ली के लोगों ने आप को एक मौका दिया था, अब यहां के लोग बाकी पार्टियों को भूल चुके हैं। केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘आप भी एक मौका देकर देखिए। मैं यकीन दिलाता हूं कि बाकी पार्टियों को भूल जाएंगे।’

प्रदेश की राजनीति में साफ नियत की कमी

केजरीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने हर पार्टी को मौका दिया, लेकिन जनता की पीठ में छुरा घोंपा गया है। हर पार्टी की सरकार ने पिछली सरकार के भ्रष्टाचार का रिकार्ड तोड़ दिया। प्रदेश की राजनीति में साफ नियत की कमी है और यह केवल आम आदमी पार्टी के पास है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘हमने जन आंदोलन से पार्टी बनाई थी। कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि देशभर से लोगों का इतना प्यार मिलेगा।’ कहा कि जब से दिल्ली में आप की तीसरी बार सरकार बनी है, दिल्ली में रहने वाले उत्तर प्रदेश के कई लोग मेरे पास आए हैं। कह रहे हैं कि आप को उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ना चाहिए। जो सुविधाएं आप ने दिल्ली में दी हैं, वे उत्तर प्रदेश के लोगों को भी मिलनी चाहिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *