23 November, 2024 (Saturday)

दुष्कर्म का झूठा मुकदमा लिखाना साजिशकर्ताओं को पड़ा भारी महिला सहित दस साजिशकर्ता पुलिस ने किये गिरफ्तार

मथुरा : थाना हाइवे क्षेत्र अंतर्गत महिला द्वारा दुष्कर्म के प्रयास की थाना हाईवे पर सूचना देकर मुकदमा पंजीकृत कराने की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए , षडयन्त्र रचकर स्वत: वीडियो बनवाकर उसे वायरल कराने वाले 10 अभियुक्तों  गिरफ्तार किया है मिली जानकारी के अनुसार
दिनांक 13.10.2020 को असिस्टेन्ट मैनेजर दीपान्जलि डवलपर्स द्वारा थाना हाइवे पर हुक्मी सहित 04 लोगो के विरुद्ध तमंचे के बल पर छेडछाड़ करना व  धमकी देने के सम्वन्ध में मु0अ0स0 704/2020 धारा 354/341/506 भादवि अभियोग पंजीकृत कराया गया, जिससे सम्बन्धित एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक लडकी को तमंचे के बल पर छेडछाड करना व दुष्कर्म का प्रयास करना व खींच कर ले जाना, दिखाई दे रहा था। घटना की गंभीरता को देखते हुए   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा  घटना का  खुलासा करते हुए नामित अभियुक्तगण की नामजदगी गलत पायी गयी एवं उक्त घटना की वादिया व घटना के षडयंत्र में शामिल सभी साजिशकर्ताओं की गिरफ्तारी की गई घटनाक्रम के अनुसार
 दिनांक 13.10.2020 को अभियुक्ता ज्योति असिस्टेन्ट मैनेजर दीपान्जलि डवलपर्स द्वारा थाना हाइवे हुक्मी आदि 04 लोगो के विरुद्ध तमंचे के बल पर छेडछाड़ करना व  धमकी देने के सम्वन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया । विवेचना से प्रकाश में आया कि दीपान्जलि डवलपर्स के मालिक सुरेन्द्र पटेल के द्वारा वर्ष 2014 मे दौजी के पिता धनसी से 7000 वर्ग गज जमीन का एग्रीमेंन्ट अपने नौकर मनोहरी के नाम कराया था । उक्त जमीन को सुरेन्द्र पटेल ने तय समय में पैसा अदायगी करके बैनामा नहीं कराया व मनोहरी की मृत्यु हो गयी, धनसी द्वारा मनोहरी के वारिसान की मदद से एग्रीमेंन्ट कैंसिल कराकर जमीन किसी अन्य को 15 दिवस पहले बेंच दी । जमीन अपने हाथ से जाता देख सुरेन्द्र पटेल ने अपने मैनेजर सुरेन्द्र सिंह व असिस्टेन्ट मैनेजर ज्योति एवं अन्य सह अभियुक्तों के साथ मिलकर योजना के तहत अपने ही लोगों द्वारा अपने मैनेजर ज्योती के साथ तमंचे के बल पर छेडछाड का वीडियों तैयार कराया, जिसमें मास्टर माइन्ड सुरेन्द्र पटेल मालिक दीपान्जलि डवलपर्स मथुरा रहा व इसके मैनेजर सुरेन्द्र सिंह (दीपान्जलि डवलपर्स) ने इस नाटकीय घटना को अन्जाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की व अपने दोस्तो को फोन करके जन्मदिन के बहाने बुलाया और सभी को पूरी बात बताते हुए सुरेन्द्र पटेल की मदद करने के लिए तैयार किया। सुरेन्द्र सिंह व सुरेन्द्र पटेल के भाई पंकज पटेल का काम फोन से घटना की वीडियो बनाना था। विनेश चौधरी को तमंचा तानकर लडकी को धमकाना था। शिवराम को लडकी के साथ धक्का- मुक्की करने का काम सौपा गया। उमेश को लड़की को घेरने व धमकी देने की भूमिका दी गई। वीरपाल यादव को मौके पर साक्षियों को लाने की जिम्मेदारी दी गयी, ताकि वो घटना की स्वभाविक साक्षी बन सके। बबलू को सबसे हल्का होने के कारण आशू गौतम से उसे कन्धे पर डालकर ले जाने के लिए कहा गया, जिसकी सहमति बबलू ने दी थी। इन सभी लोगो ने घटना का षडयन्त्र रचकर, घटना की वीडियोग्राफी कराकर इसे सुरेन्द्र पटेल को भेजा और सुरेन्द्र पटेल ने सनसनी फैलाने के उद्देश्य से वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कराया, ताकि पुलिस दबाव में आकर नामित आरोपियों  के विरुद्ध जल्द से जल्द कार्यवाही कर दे । साजिश में सामिल
. सुरेन्द्र पटेल पुत्र मंगतूराम निवासी अर्जुनपुरा डीग गेट थाना गोविन्द नगर मथुरा ( मुख्य साजिशकर्ता)
. सुरेन्द्र ठाकुर पुत्र अर्जुन सिह नि0 गढी बैरी फरह थाना फरह मथुरा हाल निवासी किशोरी कुन्ज कालौनी देवी पुरा थाना हाइवे मथुरा। ( घटना का वीडियो सूट करना )
. उमेश पटेल पुत्र मगतू पटेल निवासी अर्जुनपुरा डीग गेट थाना गोविन्द नगर मथुरा (मौके पर पीडिता के साथ धक्का-मुक्की करना)
.पंकज पटेल पुत्र मगतू पटेल निवासी अर्जुनपुरा डीग गेट थाना गोविन्द नगर मथुरा (घटना का वीडियो सूट करना)
.विनेश चौधारी पुत्र ओमप्रकाश निवासी रामकृष्ण नगर गोवर्धन मोड थाना हाइवे मथुरा ( पीडिता पर तमंचा तानना )
.शिवराम पुत्र रामेश्वर गुर्जर निवासी अमर कालौनी थाना हाइवे मथुरा (घटना के समय पीड़िता को पकड़ना)
. बबलू उर्फ किशन पुत्र शियाराम निवासी सतौहा थाना हाइवे मथुरा ( खरीददार बनकर आना )
. आसू गौतम पुत्र हरिचरन गौतम निवासी पूजा इन्कलैव राजपुर चौराहा थाना कोतवाली मथुरा ( बबलू को कंधे पर डालकर ले जाना)
. वीरपाल पुत्र महरुलाल निवासी खामनी थाना हाइवे जनपद मथुरा ( घटना के साक्षियों को एकत्र करना)
. ज्योती पुत्री रामविलास निवासी जरारा थाना अरनिया वुलन्दशहर हाल निवासी किशौरी कुंज थाना हाइवे मथुरा
 (घटना की पीडिता का रोल करना ) सभी अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25000 रुपए के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *