ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का दावा- इस वजह से भारत को चाहिए बड़ी टीम
India Tour of Australia: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने एक बड़ा दावा किया है। चैपल ने कहा है कि बायो बबल थकान की चुनौती का सामना करने के लिए भारत को विशाल टीम की जरूरत है। भारतीय खिलाड़ी सितंबर से ही बायो बबल में है। बायो बबल में रहकर संयुक्त अरब अमीरात यानी यूए में आइपीएल खेलने के बाद वे दुबई से सीधे ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए थे, जहां वे अभी भी बायो बबल में हैं।
पूर्व कंगारू दिग्गज चैपल ने कहा, “मुझे कभी इस तरह का अनुभव नहीं रहा और मुझे आश्चर्य नहीं है कि कुछ खिलाड़ियों ने बायो बबल थकान के बारे में बात करना शुरू कर दिया है। हमारे पास इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी थे जो पहले ही बीबीएल से बाहर निकल चुके थे। अगर आप देखें कि भारत क्या कर रहा है, तो उन्हें खिलाड़ियों के एक विशाल टीम की आवश्यकता है, क्योंकि मुझे यकीन है कि बायो बबल थकान करने वाली है और इसलिए आधुनिक खिलाड़ियों के साथ मेरी सहानुभूति है।”
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी सभी खिलाड़ियों के साथ सहानुभूति जताई है। हालांकि, उन्होंने साथ ही कहा कि महामारी की स्थिति में कुछ नहीं किया जा सकता है और खिलाड़ियों को नियमों का पालन करना होगा। उनका कहना है, “यह एक महामारी की स्थिति है, जहां कुछ भी नहीं किया जा सकता है, क्योंकि जो भी नियम हैं उनका पालन करना होगा।”
अजहरुद्दीन ने आगे कहा है, “अगर आप देखें तो न्यूजीलैंड में कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बायो बबल में रहने के बाद भी क्या हुआ पता नहीं। सबके लिए बुरी स्थिति है। हमने कभी इसका अनुभव नहीं किया। ऐसी मुश्किल स्थिति में हमें इसका पालन करना होगा। बोर्ड ने खेल को आगे बढ़ाने के लिए अच्छी पहल की है और बायो बबल के साथ यह सफल हुआ है।”