25 November, 2024 (Monday)

कोरोना के कारण दक्षिण कोरिया में मंगलवार से बंद होंगे स्कूल

दक्षिण कोरिया ने बढ़ते कोरोना वायरस मामलों के मद्देनजर देश की राजधानी सियोल में 15 से 31 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है।

रिपोर्ट के अनुसार, सियोल व आसपास के इलाके में भयानक तरीके से कोरोना वायरस संक्रमण फैल रहा है। यहां कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जैसे उपाय नाकाफी साबित हो रहे हैँ।

प्रधानमंत्री चुंग स्ये क्यून ने कहा है कि बढ़ते संक्रण की स्थिति को सावधानी पूर्वक रिव्यू करने की जरूरत है। बढ़ती महामारी के कारण सरकार के ऊपर कुछ और सख्त कदम उठाने का दबाव बढ़ रहा है। माना रहा है कि स्थिति ऐसी ही रही तो एशिया के चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को लॉकडाउन का सामना करना पड़ सकता है।

वर्तमान में साउथ कोरियो में कोरोना के कुल 43,484, मामले आए हैं जिनमें 587 की मौत हो चुकी है।

द हनूक इल्बो अखबार ने सोमवार को बताया कि सर्दियों की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए राजधानी के स्कूलों को जनवरी 2021 के अंत तक भी बंद किया जा सकता है। इसके अलावा ग्योंगी प्रांत और इंचियोन शहर के आसपास के क्षेत्रों में भी स्कूल बंद रहेंगे। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाओं के जरिए पढ़ाई होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *