23 November, 2024 (Saturday)

शेयर बाजार की रिकार्डतोड़ शुरुआत, नए शिखर पर खुला सेंसेक्स

शेयर बाजार की आज रिकार्डतोड़ शुरुआत हुई।  बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज यानी सोमवार को ऑल टाईम हाई 46,284.70 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी की भी शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स एक नए रिकॉर्ड के साथ 46,332.93 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी 13,583.50 के नए शिखर पर पहुंच गया था। बाजार की शुरुआत में निफ्टी पर रियल्टी को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी ऑटो, निफ्टी बैंक, प्राइवेट बैंक , आईटी इंडेक्स, पीएसयू बैंक, रियलिटी इंडेक्स , फाइनेंशियल सर्विसेज,  फार्मा,  मेटल और  मीडिया इंडेक्स में तेजी दिख रही है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने सर्वकालिक उच्च स्तर 46,373.34 को छुआ और 235.41 अंक या 0.51 प्रतिशत बढ़कर 46,334.42 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 69.70 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 13,583.55 पर था। इससे पहले सेंसेक्स ने 13,588.40 के उच्च स्तर को छुआ। सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी ओएनजीसी में हुई। इसके अलावा टाटा स्टील, एलएंडटी, सन फार्मा, एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक और एनटीपीसी में तेजी के साथ कारोबार हो रहा था।

दूसरी ओर टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट हुई।  पिछले सत्र में सेंसेक्स 139.13 अंक या 0.30 प्रतिशत बढ़कर 46,099.01 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 35.55 अंक या 0.26 प्रतिशत बढ़कर 13,513.85 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुक्रवार को पूंजी बाजार में सकल आधार पर 4,195.43 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।  दूसरे एशियाई बाजारों में शंघाई, सियोल और टोक्यो में तेजी थी, जबकि हांगकांग लाल निशान में कारोबार कर रहा था। इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.52 फीसदी बढ़कर 50.23 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

कब-कब तोड़ा बाजार ने रिकॉर्ड

मालूम हो कि मार्च में निचले स्तर पर पहुंचने के बाद आठ अक्तूबर को सेंसेक्स 40 हजार के पार 40182 पर पहुंच गया था। वहीं पांच नवंबर को सेंसेक्स 41,340 पर बंद हुआ था। 10 नवंबर को इंट्राडे में इंडेक्स का स्तर 43,227 पर पहुंचा था, जबकि 18 नवंबर को 44180 और चार दिसंबर को इसने 45000 का आंकड़ा पार किया। नौ दिसंबर को सेंसेक्स पहली बार 46000 के ऊपर 46103.50 के स्तर पर बंद हुआ। आज यानी 14 दिसंबर को सेंसेक्स 46284.7 पर खुला।

इनपुट: एजेंसी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *