25 November, 2024 (Monday)

यूरिया खाद वितरण में अनियमितता को लेकर किसानों ने किया हंगामा गोदाम बंद कर भागा गोदाम कर्मचारी

जैतपुर महोबा  सहकारी संघ पूर्ति भंडार लिमिटेड द्वारा संचालित सरकारी उर्वरक बिक्री केंद्र पर यूरिया खाद वितरण में अनियमितता को लेकर किसानों ने किया हंगामा|
शनिवार को यूरिया खाद वितरण को लेकर किसानों ने जमकर बवाल काटा। इस दौरान किसान यूरिया खाद वितरण की अनियमितता के शिकायत कर रहे थे। किसानों का आरोप था कि लगभग 50  से ज्यादा किसानों का आधार कार्ड कर्मचारी द्वारा जमा लिया गया था।
कर्मचारी ने सुबह से 12 बजे तक कई किसानों को  इंतजार मे बैठाया. इसके बाद कर्मचारी राजकिशोर द्वारा किसानो से एक बोरी यूरिया के 380,370,390 मांगे गए जबकि यूरिया की एक बोरी की कीमत 270 रुपये है जिसका किसानो ने विरोध किया तो राजकिशोर ने किसानो के साथ धमका मुक्की की और सभी किसानो के काग़ज़ फाड़ कर फेंक दिए । गोदाम कर्मचारी के भागने के बाद किसानों का आक्रोश और बढ़ गया। महुआ बाँध, बड़खेरा, दादरी, बगवाहा, मुढारी, खिरिया आदि ग्रामों से आए  भगत सिंह, महेन्द्र, गजेंद्र सहित लगभग आधा सैकड़ा किसानों ने ने गोदाम मैनेजर के विरुद्ध जमकर शोर मचाया। इस दौरान गुस्साए किसानो ने बाजार मे कुलपहाड़ नौगांव मार्ग पूरी तरह जाम कर दिया. लगभग आधा घंटा यातायात बाधित रहा  हालांकि सूचना के बाद चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ खाद वितरण स्थल पर पहुंचकर किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
एवं सभी पुलिस चौकी मे आकर तहरीर देने को कहा. सभी किसानो ने पुलिस चौकी जैतपुर मे जाकर तहरीर दी और गोदाम कर्मचारियों की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है अखिरकार कब तक किसानो का शोषण होता रहेगा प्रत्येक जगह कमिशन खोर, भ्रष्ट कर्मचारी सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे है, जहा किसानो को खाद्य की किल्लत हो रही है वहीं दूसरी ओर सूत्रों की माने तो जैतपुर से खाद्य ब्लैक करके मध्य प्रदेश भेजा जाता है देखना दिलचस्प ये होगा कि अब गोदाम कर्मचारियों के ऊपर क्या कार्यवाही होती है.
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *