…हो जाएं सतर्क, मेरठ में ठगी का नया गैंग सक्रिय; चरण स्पर्श के बहाने राह चलते लोगों की उड़ा लेते है अंगूठी
अब ठगी का एक नया तरीका सामने आया है। यूपी के मेरठ में ऐसा गैंग सक्रिय है, जो रास्ते में चलते फिरते लोगों को ठग रहा है। पहले उनके चरण स्पर्श करता है और मौका देखकर अंगूठी और जेवरात लूट लेते हैं। जबतक यह मामला पीड़ित को समझ में आता, तब तक ठग नौ दो ग्यारह हो चुके होते हैं। मेरठ में यह दूसरा मामला सामने आया है। कल मामला गंगनहर में हुआ था और इस घटना को 12 घंटे भी नहीं हुए कि दूसरा मामला सामने आया है।
नौचंदी थाना क्षेत्र के कल्याण नगर निवासी डॉ अशोक कुमार शर्मा जिला पंचायत में चिकित्सा अधिकारी थे। रिटायर्ड होने के बाद से वह गढ़ रोड पर एस टू एस मॉल में स्थित दवा घर में मरीजों का इलाज करते हैं। उन्होंने बताया कि गत गुरुवार सुबह वह घर से पैदल ही दवा घर की ओर जा रहे थे। तभी स्कूटी सवार दो युवक आकर रुके। एक युवक ने पैर छुए और उनका हाथ पकड़ कर अपने सिर पर रख कर आशीर्वाद लिया।
कुछ देर बातों में लगाने के बाद युवक तेजी से स्कूटी पर बैठकर चला गया। पीड़ित ने अपने हाथ की तरफ देखा तो अंगूठी गायब थी। उन्होंने थाने पहुंचकर शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। उन्होंने अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है। वही, गत शुक्रवार को गंगानगर में भी एक अधिवक्ता के साथ ऐसी ही घटना हुई थी।