24 November, 2024 (Sunday)

150 दुकानें खाक, करोड़ों स्वाहा, कई परिवार तबाह… चांदनी चौक का यह मंजर तो रुला देगा

चांदनी चौक के नई सड़क इलाके में कटरा मारवाड़ी में गुरुवार शाम अचानक आग गई. आग लगने के बाद बाजार में लोग इधर उधर भागने लगे. घटना के बाद बाजार को किसी तरह खाली करवाया गया. खबर है कि आग की इस घटना में 150 दुकानें खाक हो गई है

आग लगने के कारण का पता नहीं चला है, लेकिन इसके लिए बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट को जिम्मेदार माना जा रहा है. दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग के मुताबिक, शाम 5 बजे कंट्रोल रूम को मारवाड़ी कटरा की दुकान संख्या 1580-81 में आग लगने की जानकारी मिली थी.

आग की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियां मौके पर रवाना कर दी गईं, लेकिन आग फैलती ही चली गई. दुकानों में साड़ियां, सूट, लहंगे और ड्रेस मटीरियल होने की वजह से आग तेजी से फैलती चली गई, जिससे थोड़ी ही देर में मारवाड़ी कटरा से अनिल मार्केट तक करीब 60 दुकानें उसकी चपेट में आ गई.

आग की बाद की तस्वीरें भी सामने आई है. यह तस्वीरें देख आपके भी आंखों में आंसू आ जाएंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार 150 दुकानें जलकर खाक हो गए हैं. इन दुकानों से सैकड़ों परिवार का घर चलता था.

दुकानें और गोदाम दोनों ही मौजूद थे. किसी तरह दुकानदारों ने भागकर अपनी जान बचाई. शुरुआत में 14 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए भेजा गया, लेकिन हालात बिगड़ते देखकर गाड़ियों की संख्या 50 कर दी गई. आग का विकराल रूप देखकर खुद दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग वहां पहुंच गए.

लगभग सभी दुकानों में साड़ियां, सूट, लहंगे और ड्रेस मेटेरियल मौजूद था. इसी कारण देखते ही देखते आग बढ़ती चली गई. आग की लपटे 50-50 फुट ऊंचे उठने लगी. जिन इमारतों में आग लगी थी, वहां ग्राउंड फ्लोर के अलावा पहली और दूसरी मंजिल पर दुकानें और गोदाम दोनों थे. इमारतों की छत टुकड़ी और टी-आयरन-गाटर से बनी थी.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *