11 अप्रैल को दिल्ली में तेलंगाना नेताओं का धरना, केंद्र की धान खरीद नीति का करेंगे विरोध
तेलंगाना सरकार ने 11 अप्रैल को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में धरना देने का फैसला लिया है। केंद्र की धान खरीद नीति के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन बुलाया गया है। तेलंगाना सरकार द्वारा निर्वाचित सभी प्रतिनिधि, TRS दल के सांसद, MLCs, MLAs के अलावा शहरी व ग्रामीण निकायों के प्रतिनिधि भी इसमें हिस्सा लेंगे। यह जानकारी TRS दल की ओर से शनिवार को दी गई।
दिल्ली के तेलंगाना भवन में आयोजित होने वाला यह धरना एक दिन का होगा। इनका कहना है कि केंद्र की भेदभाव वाली इस नीति से 61 लाख किसान और उनके परिवार प्रभावित होंगे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी व TRS MLC के कविता (K Kavitha) ने कहा कि केंद्र ने राज्यों के किसानों का ध्यान नहीं रखा इसलिए वे दिल्ली की सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं।
24 मार्च को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने तेलंगाना के किसानों को आश्वासन दिया था कि विभिन्न राज्यों के किसानों को लेकर किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि तेलंगाना के कुछ नेता किसानों को गुमराह कर रहे हैं। पिछले माह कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने TRS सरकार पर आरोप लगाया था कि वह तेलंगाना के किसानों से धान की खरीद को नजरअंदाज कर रही है। इसपर बेहद तीखी प्रतिक्रिया के साथ पलटवार करते हुए राज्य में सत्तारूढ़ TRS ने राहुल गांधी से कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए ट्विटर पर एकजुटता ना दिखाएं और इस मुद्दे को संसद में उठाएं।