मोदी ने ओडिशा के पुरी में सुबह-सुबह किया रोड शो
पुरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में चल रहे लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए सोमवार (20 मई) को पुरी में रोड शो किया. रोड शो के दौरान पीएम मोदी के साथ पुरी से BJP उम्मीदवार संबित पात्रा भी मौजूद रहे.
पीएम मोदी आज दिन में राज्य में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह पश्चिम बंगाल जाएंगे जहां वह झारग्राम में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी सुबह 09:30 बजे अनुगुल में एवं सुबह 11:30 जे कटक में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
वहीं प्रधानमंत्री के दौरे से पहले कटक में भारतीय वायु सेना की तरफ से मॉकड्रिल की थी. कटक बालीयात्रा निचले मैदान में प्रधानमंत्री का विशेष हेलीकॉप्टर लैंड करेगा. वहीं प्रधानमंत्री के रोड की शुरूआत सोमवार को सुबह 8 बजे से हुईं. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी यहां भाजपा नेताओं के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे
बता दें कि लोकसभा चुनाव में भी ओडिशा की पुरी सीट काफी चर्चा में रहती है. करीब 2 दशकों से भी अधिक समय से पुरी सीट नवीन पटनायक की बीजू जनता दल का गढ़ रहा है. हालांकि, साल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में भाजपा के संबित पात्रा ने BJD के प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दी थी. इसलिए BJP एक बार फिर से इस सीट को जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही है. बीते चुनाव में 5,38,321 वोट पिनाकी मिश्रा तो वहीं, 5,26,607 वोट संबित पात्रा को मिले. हार का अंतर महज 11,714 वोट का था