19 April, 2025 (Saturday)

दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा 30 नवंबर को देवबंद में करेगा चक्का जाम-आसिम मलिक

सहारनपुर(रा स्वरुप)अन्नदाता किसान पर आँसू गैस के गोले, पानी की बोछार व लाठी चार्ज करना भाजपा की केंद्र सरकार को काफ़ी महँगा पड़ेगा-आसिम
सहारनपुर-आज यहां दिल्ली रोड इंद्रप्रस्थ कॉलोनी मुक्ति मोर्चा के जिला कार्यालय पर बैठक को संबोधित करते हुए मुक्ति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री आसिफ मलिक ने कहा किसी भी रूप में किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा देश व प्रदेश में बैठी भाजपा सरकारों ने किसानों को बर्बाद करके रख दिया है और उसी के साथ साथ सरकार किसानों के साथ ऐसा व्यवहार कर रही है जैसे वह अन्नदाता नहीं आतंकवादी हैं मलिक ने कहा तीन काले कानून सरकार जो लेकर आई है उनसे किसान बर्बाद हो जाएगा अडानी- अम्बानी की की मिलो में करेंगे नोकरी मलिक ने कहा अन्नदाता किसानों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा भाजपा की केंद्र सरकार ने पंजाब व हरियाणा के अन्नदाता किसानों पर आंसू गैस के गोले पानी की बिछोर में लाठीचार्ज करना भाजपा केंद्र सरकार को काफी महंगा पड़ेगा आसिफ मलिक ने कहा कि देश के किसी भी किसान संगठन नेता या किसान नेता ने केंद्र सरकार को किसान विरोधी 3 अध्यादेश लाने के लिए नहीं कहा है तो फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इन किसान विरोधी व देश विरोधी अध्यादेश को लाकर अन्नदाता किसानों को सड़कों पर क्यों ला दिया है मलिक ने कहा देश के अन्नदाता किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य नहीं दिया जा रहा है सरकार की गलत नीतियों के कारण देश का अन्नदाता किसान कर्ज बंद हो चुका है और आत्महत्या करने पर मजबूर है मलिक ने कहा पंजाब व हरियाणा के अन्नदाता किसानों पर बल प्रयोग करना भाजपा की केंद्र सरकार को काफी महंगा पड़ेगा आसिम ने कहा सरकार किसानों को लाभकारी मूल्य तो दूर की बात लागत मूल्य भी नहीं दिला पा रही है मलिक ने कहा पंजाब व हरियाणा के अन्नदाता किसानों पर बल प्रयोग करना भाजपा केंद्र सरकार को काफी महंगा पड़ेगा पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा 30 नवंबर को किसानों पर हुए आंसू गैस गोल पानी किशोर वह लाठीचार्ज किए जाने के विरोध में पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा 30 नवंबर को देवबंद में चक्का जाम करेगा जिसमें सैकड़ों किसान सहारनपुर से कुछ करेंगे और सरकार से आरपार की लड़ाई का काम करेंगे मलिक ने कहा किसान विरोधी तीनों बिलों को वापस ले अन्नदाता किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य दिलाएं किसानों का कर्ज मुक्त कराएं व मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश अगर प्रधानमंत्री जी गन्ना किसानों को गन्ने का लाभकारी रेट ₹600 कुंटल तत्काल घोषित कर आए मलिक ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा जी गन्ने के मूल्य की कर रहे मांग ₹600 प्रति कुंतल सरकार दिलाएं और चीनी मिलों से पिछले वर्षों से बकाया गन्ना भुगतान ब्याज सहित किसानों को दिलाएं मलिक ने कहा 30 नवंबर को देवबंद को चक्का जाम करने का काम करेंगे यदि सरकार ने को जगाने का काम करेंगे मलिक ने कहाँ भगत सिंह  वर्मा जी के नेतृत्व में आर पार की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे।आसिम ने कहाँ सरकार किसानो का ज़बर्दस्ती फ्यदा करने पर क्यूँ तुली है।
सरकार किसानो का फ्यदा नही अडानी-अम्बानी का फ़ायदा करने के करने इस देश के अनदाता किसानो को बर्बाद कर रही इस भारत कृषि प्रधान देश को बर्बाद करने का काम भाजपा सरकार कर रही है। जिसे किसी भी सुरत में बर्दाश्त नही किया जायेगा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुक्ति मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष नीरज कपिल ने कहाँ भाजपा सरकार ने देश को बर्बाद कर दिया भाजपा सरकार में भाष्टाचार बड़ गया है बिजली के बिल सरकार ने बढ़ा दिये है और किसानो के कनेक्शन काटे जा रहे है जब किसानो का बकाया भुगतान सरकार नही करा रही तो बिजली के बिल किसान कहाँ से भरे। कपिल ने कहाँ सरकार बिजली के बड़े हुए दाम को तत्काल वापिस ले कपिल ने कहाँ प्रदेश महामंत्री आसिम मलिक के नेतृत्व में सैकड़ों किसान सोमवार को चक्का जाम करेंगे आर पार की लड़ाई लड़ेंगे सरकार से लड़ेंगे।व संचालन मंसूर मलिक ने किया। बैठक में सद्दाम, गौरव शर्मा, नसीम, सुमित, अभिषेक चोधारी, भूरा त्यागी, अनवर अली, राजेश कुमार, गुलविंदर, सचिन कुमार, संदीप चोधारी, रफ़ी अहमद,इनायत खान,सलाम, इमरान खान, वली मोहम्मद, समद मलिक आदि मोजूद रहें
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *