उत्तराखंड में चुनावी गहमागहमी तेज, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 26 दिसंबर को करेंगे प्रदेश का दौरा
उत्तराखंड में आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा तैयारियों की समीक्षा के लिए 26 दिसंबर को प्रदेश के दौरे पर होंगे। इस दौरान जमीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए बीजेपी अध्यक्ष कई बैठक भी करेंगे। समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, दौरे के दौरान जेपी नड्डा प्रदेश नेतृत्व के साथ निर्वाचन को लेकर क्षेत्रवार विस्तृत चर्चा करेंगे।
कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
इस दौरान जेपी नड्डा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों और अभियानों की समीक्षा भी करेंगे। बताया जा रहा है कि, बीजेपी ने प्रदेश में पिछले कुछ महीनों से कई कार्यक्रम और अभियान शुरू किए हैं। भाजपा अध्यक्ष हर एक अभियान की प्रगति की समीक्षा करेंगे और सुझाव देंगे कि चुनाव से पहले अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए इसे कैसे आगे बढ़ाया जाए। गौरतलब है कि बीते महीने नवंबर में, जेपी नड्डा पार्टी की चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने के लिए उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर थे। तब भी उन्होंने कई संगठनात्मक बैठकें की थीं, साथ ही उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों से भी मुलाकात की थी।
बहुमत हासिल करने का लक्ष्य
आपको बतादें, मौजूदा वक्त में लोगों तक पहुंचने के लिए उत्तराखंड बीजेपी ‘विजय संकल्प यात्रा’ का आयोजन कर रही है। इस यात्रा का मकसद देश की केंद्र सरकार और पिछले पांच वर्षों के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कामों को जन-जन तक पहुंचाएगी। बीजेपी की ‘विजय संकल्प यात्रा’ प्रदेश के सभी विधानसभी क्षेत्रों से गुजरेगी। जेपी नड्डा ने 18 दिसंबर को गढ़वाल क्षेत्र में उत्तराखंड की ‘विजय संकल्प यात्रा’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। उत्तराखंड की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव अगले साल फरवरी-मार्च में चुनाव होने हैं। बीजेपी ने अगले विधानसभा चुनावों में 60 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। 2017 के पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने कुल 57 सीटों पर जीत हासिल की थी।