एक साथ सिडनी जाएगी पूरी भारतीय टीम, 7 जनवरी से है तीसरा टेस्ट मैच
Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एहतियात के तौर पर आइसोलेट (अलग-थलग) किए गए पांच भारतीय खिलाड़ियों के साथ पूरी टीम सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए एक साथ चार्टर्ड विमान से सोमवार को मेलबर्न से सिडनी रवाना होगी। भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा, रिषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी के खिलाफ बायो-बबल (कोरोना से बचाव के लिए बनाया गया सुरक्षित माहौल) के उल्लंघन को कथित तौर पर तोड़ने की जांच जारी है, लेकिन उन्हें टीम के साथ यात्रा करने से नहीं रोका जाएगा।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने रविवार को कहा कि वे इस मामले की जांच बीसीसीआइ के साथ मिलकर कर रहे हैं। यह मामला तब तूल पकड़ा जब नवलदीप सिंह नाम के एक प्रशंसक ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें ये पांचों एक इंडोर रेस्तरां में खाना खा रहे थे। बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने कहा, ‘अगर आप सीए के बयान को ध्यान से पढ़ेंगे तो उन्होंने कभी नहीं कहा कि यह एक उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि वे यह निर्धारित करना चाहते हैं कि क्या यह उल्लंघन है। इसलिए टीम के साथ सिडनी जाने वाले इन पांच खिलाड़ियों पर कोई प्रतिबंध नहीं है। पूरी टीम कल (सोमवार) दोपहर उड़ान भर रही है।’
यह पता चला है कि सीए के इस मसले से निपटने के तरीके से भारतीय टीम खुश नहीं है। सूत्र ने कहा, ‘उस प्रशंसक ने अगर इंटरनेट मीडिया पर खिलाड़ी (पंत) को गले लगाने को लेकर झूठ नहीं बोला होता तो यह मामला बड़ा नहीं होता। खिलाड़ी अंदर इसलिए गए क्योंकि वहां बूंदाबांदी हो रही थी। उसने बिना अनुमति के वीडियो बनाया और फिर बिना किसी के कहे ही पब्लिसिटी के लिए बिल का भुगतान कर उसे इंटरनेट मीडिया पर डाल दिया। क्या आप यह कहना चाहते हैं कि सीए ऐसे व्यक्ति के वीडियो के आधार पर निर्णय लेगा, जिसने पहले झूठ बोला और फिर अपने बयान से मुकर गया।’
इस पूरे मामले के बाद टीम के प्रशासनिक प्रबंधक गिरिश डोंगरे की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहा है। बीसीसीआइ के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि डोंगरे बीसीसीआइ के कार्मचारी हैं और उन्हें कोविड-19 प्रोटोकॉल को लेकर टीम को संभालने के लिए रखा गया है। उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों के लिए प्रोटोकॉल की हर बात याद रखना जरूरी नहीं है। इस काम के लिए एक पेशेवर टीम है, जिन्हें यह सुनिश्चित करना है कि हर नियम का पालन किया जाए। यह सुनिश्चित करने के लिए डोंगरे का कर्तव्य था कि खिलाड़ियों को बताया जाए कि वे एक इंडोर क्षेत्र में नहीं जा सकते।’
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने रविवार को दावा किया था कि ब्रिसबेन में आइसोलेट के कड़े नियमों के कारण भारतीय टीम चौथे टेस्ट के लिए वहां की यात्रा नहीं करना चाहती है, लेकिन यह पता चला है कि सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट अपने तय कार्यक्रम 15 जनवरी से ब्रिसबेन के गाबा मैदान में ही खेला जाएगा। न्यू साउथ वेल्स (सिडनी में तीसरे टेस्ट का स्थल) और क्वींसलैंड राज्य (ब्रिसबेन) सरकार के बीच कोविड-19 को लेकर सीमा प्रतिबंध एक समस्या है। सिडनी और आसपास के इलाकों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण क्वींसलैंड ने न्यू साउथ वेल्स से यात्रा करने वाले लोगों के लिए अपनी सीमाएं बंद कर दी हैं।
टेस्ट मैच हालांकि इसके लिए एक अपवाद होगा और खिलाड़ी आइपीएल जैसे सख्त बायो-बबल में रहेंगे। बीसीसीआइ ने अभी तक चौथे टेस्ट को ब्रिसबेन से सिडनी स्थानांतरित करने के बारे में सीए से संपर्क नहीं किया है। बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने कहा, ‘स्थिति हमेशा बदल रही है। इसके लिए कुछ और दिन इंतजार करना चाहिए।’